Hindi Yatra

कुत्ता पर निबंध – Essay on Dog in Hindi

Essay on Dog in Hindi : दोस्तों आज हमने कुत्ते पर निबंध लिखा है अक्सर विद्यार्थियों को स्कूल में कुत्ते पर निबंध लिखने के लिए दिया जाता है इसीलिए हमने विद्यार्थियों की सहायता करने के लिए यह निबंध प्रत्येक कक्षा के हिसाब से छोटे-छोटे भागों में बैठकर लिखा है.

कुत्ते पर निबंध में हमने उसकी शारीरिक रचना, भोजन, विशेषता और नस्ल इत्यादि का वर्णन किया है.

essay on dog in hindi

10 Line Essay on Dog in Hindi

(1) कुत्ता एक चौपाया जानवर होता है।

(2) कुत्ते के दो चमकीली आंखें होती है।

(3) कुत्ता एक बुद्धिमान जानवर होता है।

(4) कुत्ते के मुंह में नुकीले दांत होते है।

(5) यह काले, सफेद, भूरे इत्यादि रंगों में पाया जाता है।

(6) कुत्ते का शरीर नस्ल के आधार पर छोटा बड़ा होता है।

(7) कुत्ता सर्वाहारी होता है इसीलिए यह मांस और सब्जियां दोनों खा सकता है।

(8) कुत्ते के पैरों में नुकीले नाखून होते है।

(9) कुत्ता अपने मालिक के प्रति जिंदगी भर वफादार रहता है।

(10) कुत्ता सोते समय भी बहुत सतर्क होता है थोड़ी सी भी आहट पर यह जाग जाता है।

Best Essay on Dog in Hindi 200 Words

कुत्ते 30 से 40 हजार साल पहले से ही इंसानों द्वारा घरों में पालतू जानवर के रूप में पाले जाते है कुत्ते का वैज्ञानिक नाम कैनिस लुपुस फैमिलिरिस होता है कुत्ते के बच्चे को पिल्ला और मादा कुत्ते को कुतिया कहा जाता है.

कुत्ता ज्यादातर इंसानों के आसपास रहना पसंद करता है क्योंकि इसे उन्हीं के द्वारा खाना प्राप्त होता है. जानवरों में कुत्ता सबसे वफादार जानवर है जिसके कारण यह है घरों की रखवाली के लिए सबसे ज्यादा पाला जाता है.

अमेरिका एक ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्यादा लगभग 7 करोड़ के करीब पालतू कुत्तों को पाला जाता है. कुत्ते के चार पैर होते है जिसके कारण इसे चौपाया जानवर भी कहते है इसके पूरे शरीर पर छोटे-छोटे बाल होते हैं यह काले सफेद भूरे ग्रे इत्यादि रंगो में पाया जाता है.

कुत्ते के दो आंख होती है और एक नाक होता है जिसकी सहायता से ही है इंसानों की तुलना में 10 गुना ज्यादा सूंघ सकता है. कुत्ते के दो कान होते है जिनसे धीमी से धीमी आवाज भी सुन सकता है. यह मांसाहारी और शाकाहारी दोनों प्रकार का भोजन आसानी से पचा लेता है.

कुत्ता बहुत तेजी से दौड़ सकता है बर्फीले स्थानों पर कुत्तों को सामान ढोने के रूप में भी काम में लिया जाता है.

Essay on Dog in Hindi 300 Words

कुत्ता बहुत समझदार और वफादार जानवर होता है यह इंसानों का सच्चा मित्र होता है क्योंकि यह इंसानों की तरह ही सोच और भावनाओं को समझ सकता है इसीलिए जब भी कुत्ता अपने मालिक से कई सालों बाद भी मिलता है तो उसे याद रखता है और मालिक के दूर होने पर दुख व्यक्त करने के लिए रोता भी है.

एक व्यस्क कुत्ते के मुंह में 42 दांत होते है कुत्ते की एक नाक होता है इसके सूंघने की छमता इंसानों के मुकाबले बहुत अधिक होती है जिसके कारण इसका उपयोग चोर पकड़ने, विस्फोटक आदि का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा उपयोग में लिया जाता है.

अलग-अलग देशों में कुत्ते की अलग-अलग नस्लें पाई जाती है. कुत्ते और भेड़िए के पूर्वज एक ही थे जिसके कारण यह देखने में एक जैसे लगते हैं और इनका डीएनए में 99% तक एक समान है. एक कुत्ते का औसतन जीवनकाल 15 से 20 वर्ष का होता है लेकिन कुछ कुत्ते से अधिक अवधि तक भी जीवित रहते है.

यह भी पढ़ें – बिल्ली पर निबंध – Essay on Cat in Hindi

कुत्ता भोजन में मांस फल सब्जियां इत्यादि खा सकता है इसलिए इसे इंसानों की तरह ही सर्वाहारी भी कहा जाता है. कुत्ता नींद में भी इतना सतर्क होता है कि यह छोटी सी आवाज फिर भी उठ खड़ा होता है इसीलिए जिस घर में कुत्ते को पाला जाता है उस घर में चोरों का आना मुश्किल होता है.

कुत्ता अपनी भावनाएं पूछ हिला कर या फिर भोंक कर व्यक्त करता है. मादा कुत्ते को हिंदी में कुतिया कहा जाता है और उसके बच्चे को पिल्ला कहा जाता है. कुत्ता एक ऐसा प्राणी है जो कि हर प्रकार के वातावरण के हिसाब से अपने आप को ढाल लेता है इसीलिए इस की प्रजाति हर देश में पाई जाती है.

कुत्ते का शरीर इंसानों की तुलना में अधिक गर्म होता है फिर भी इसके शरीर से पसीना नहीं आता है सिर्फ नाक और पंजों से पसीना आता है.

Essay on Dog Information in Hindi 1000 Words

प्रस्तावना –

पुरातन काल से ही इंसानों द्वारा कुत्तों को पालतू जानवर के रूप में पाला जाता है वर्षों पहले वाले कुत्ते भेडियों की तरह जगली होते थे लेकिन धीरे-धीरे इंसानों के साथ घुलते मिलते गए और पालतू जानवर बन गए.

आज भी जंगल में रहने वाले कुत्ते वीडियो की तरह शिकारी होते हैं और वे इंसानों पर हमला कर सकते है पूरी दुनिया भर में कुत्तों की कई नस्ल पाई जाती है.

कुत्ता एक ऐसा जानवर है जो कि इंसानों की भावनाओं को पढ़ लेता है इसीलिए मैं इंसानों के सुख में खुश रहता है और जब भी उनका मालिक दुखी होता है तो वह भी दुखी हो जाते है. कुत्ता ही मात्र एक ऐसा प्राणी है जो कि इंसान का किसी भी परिस्थिति में साथ नहीं छोड़ता है वह अपने मालिक के साथ हमेशा मित्रता का व्यवहार बनाए रखता है.

कुत्ते की शारीरिक रचना –

कुत्ता एक चौपाया जानवर है इसके पैर कंधों से अलग होते हैं जिसके कारण यह है तेजी से दौड़ पाता है. कुत्ते के चारों पैरों में नुकीले नाखून होते है. कुत्ते के दो चमकीली आंखें होती है. कुत्ते के पीछे की टांगों की तरफ एक पूछ होती है.

विभिन्न प्रकार की ध्वनियाँ सुनने के लिए कुत्ते के दो कान होते है. पूरे विश्व में कुत्ते की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं जिसमें किसी का शरीर बड़ा होता है तो किसी का छोटा किसी के शरीर पर बाल बड़े होते है तो किसी का छोटे इसी प्रकार है इन के रंगों में भी विभिन्न ता पाई जाती है. कुत्ते की गर्दन छोटी और पतली होती है कुत्ते की शारीरिक रचना और व्यवहार भेडियों और लोमड़ी से मिलता जुलता होता है ऐसा माना जाता है कि इनके पूर्वज एक ही थे.

कुत्ता स्तनधारी जीव होता है इसलिए मैं अपने छोटे पिल्लों को दूध पिलाता है.

कुत्ते की विशेषता –

(1) कुत्ते का वैज्ञानिक नाम कैनिस लुपुस फैमिलिरिस होता है और मादा कुत्ते का नाम हिंदी भाषा में कुतिया होता है और कुत्ते के बच्चे का नाम पिल्ला होता है.

(2) एक व्यस्क कुत्ते के मुंह में 42 दांत होते है और छोटे कुत्ते के मुंह में 28 दांत होते है.

(3) इंसानों की तुलना में कुत्ते का खून 13 प्रकार का होता है जबकि इंसानों में सिर्फ चार प्रकार का होता है.

(4) कुत्ते का छोटा बच्चा भी इंसान की बच्चे जितना ही बुद्धिमान होता है.

(5) कुत्ता भी इंसानों की तरह सपने देख सकता है और इंसानों की तरह ही लोगों की भावना समझ सकता है.

(6) कुत्ते के शरीर में केवल नाक और पंजों से ही पसीना निकलता है.

(7) कुत्ते का जीवनकाल 15 से 20 वर्ष का होता है.

यह भी पढ़ें –  कौआ पर निबंध – Essay on Crow in Hindi

(8) जर्मन शेर्फड प्रजाति के कुत्ते के नाक में इंसानों की तुलना में 22 करोड़ कोशिकाएं पाई जाती हैं जबकि इंसानों में सिर्फ 20 लाख कोशिकाएं पाई जाती है इसी कारण यह कोई भी दुर्गंध या सुगंध दूर से ही सूंघ सकते है.

(9) कुत्ता अपने मालिक को सूंघ कर ही पहचान सकता है और सालों तक उसे याद रखता है.

(10) कुत्ता दस विभिन्न प्रकार की आवाजे अपने मुहं से निकाल सकता है.

(11) कुत्ते की सुनने की सकती बहुत अधिक होती है इंसानों की तुलना में यह है 35,000 कंपनी प्रति सेकंड वाली आवाज भी सुन सकता है जबकि इंसान केवल 20000 डेसीबल वाली आवाज ही सुन सकता है.

(12) कुत्ते की आंखों पर 3 पलके होती है.

(13) एक औसत अनुमान के अनुसार कुत्ता एक बार में 6 से 8 बच्चे दे सकता है.

(14) कुत्ता जब भी खुश होता है तो अपनी पूंछ को जोर जोर से हिलाता है और अपने मालिक को चाटता है.

(15) कुत्ता ही मात्र एक ऐसा प्राणी है जो कि इंसानों की आंखों में देखकर पता लगा लेता है कि इस समय इंसान कैसा महसूस कर रहा है इसीलिए कुत्ता इंसानों के खुश होने पर खुश रहता है और जब कोई गम का माहौल होता है तो कुत्ता भी साथ में रोता है.

कुत्ते का भोजन –

कुत्ता भोजन में मांस मछली फल सब्जियां रोटियां इत्यादि खा सकता है यह इंसानों की तरह ही सर्वाहारी होता है पहले यह केवल मांस खाता था लेकिन जब से इंसानों ने इसे पालतू जानवर के रूप में पालना शुरू किया है यह शाकाहारी भोजन भी करने लगा है.

कुत्ते को अगर भोजन में चॉकलेट खिला दी जाए तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है क्योंकि चॉकलेट में थियोब्रोमाइन नामक तत्व पाया जाता है जो कि कुत्ते की शरीर के लिए जहर का काम करता है.

कुत्ते का उपयोग –

कुत्ते का उपयोग पुराने जमाने में इंसानों द्वारा परजीवीयोँ से रक्षा करने के लिए और सामान ढोने के उपयोग में लिया जाता था लेकिन वर्तमान में इसे घरों से चोरों को दूर रखने के लिए किया जाता है. कुत्ते का उपयोग पुलिस द्वारा भी विस्फोटक का पता लगाने और अपराधियों का पता लगाने के लिए किया जाता है.

कुत्ता अन्य व्यक्तियों और जानवरों से अपने मालिक की रक्षा भी करता है.एक समझदार कुत्ता मालिक की मुश्किल में होने पर पुलिस को भी सूचित कर देता है.

वर्तमान में कुत्ते पुलिस विभाग, वैज्ञानिक शोध केंद्र, रेलवे, आर्मी इत्यादि में नौकरी भी करते है.

वर्तमान में मनोरंजन के लिए कुत्तों की रेस भी करवाई जाती है.

बर्फीली स्थानों पर कुत्तों के पीछे स्लेज बांधकर यात्रा का आनंद लिया जाता है.

कुत्ते की नस्ल –

विश्व में कुत्ते की विभिन्न प्रकार की नस्ले होती हैं जिनमें से कुछ नाम निम्नलिखित है- बुलडॉग, जर्मन शेफर्ड, अक्बाश डॉग, एरिएज पॉइंटर, बसेंजी, बारबेट, ब्लू लेसी, बॉक्सर, ब्रैयार्ड, कैर्न टेरियर, केन कोर्सो, पॉलिश ग्रेहाउंड इत्यादि है.

उपसंहार –

कुत्ता एक अच्छा पालतू जानवर है जो कि इंसानों के साथ हमेशा मित्रता पूर्वक व्यवहार करता है. हमें कुत्तों को कभी भी चोट नहीं पहुंचानी चाहिए. यह बोल नहीं सकते लेकिन यह हमारी भावनाओं को समझ सकते हैं इसलिए हमेशा इनसे प्यार करना चाहिए.

अगर कुत्तों से सही प्रकार से पेश आया जाए तो यह बदले में अपने मालिक की रक्षा करते हैं और घर की सुरक्षा भी करते है. हमें हमेशा सभी प्राणियों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए क्योंकि उनका जीवन हमारे ऊपर ही निर्भर होता है.

अगर हम कुत्तों और अन्य जानवरों से अच्छा व्यवहार करेंगे तो वह भी हमारे साथ अच्छा व्यवहार करेंगे और हमारे साथ घुल मिलकर रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

घोड़ा पर निबंध – Essay on Horse in Hindi

ऊँट पर निबंध – Essay on Camel in Hindi

गाय पर निबंध – Essay on Cow in Hindi

बाघ पर निबंध – Essay on Tiger in Hindi

हाथी पर निबंध – Essay on Elephant in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Essay on Dog in Hindi पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

2 thoughts on “कुत्ता पर निबंध – Essay on Dog in Hindi”

बहुत अच्छी जानकारी है सर

राज शेखर जी प्रसंशा के बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Comment Cancel reply

कुत्ता पर निबंध- Dog Essay in Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपके लिए Dog Essay in Hindi ( kutta par Nibandh ) शेयर कर रहे है, हमने 100 words, 200 words, 250 words, 300 words and 500 words ke essay लिखे है जो की class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12 ke students | Vidyarthi ke liye upyogi hai.

In this article, we are providing information about Dog in Hindi. कुत्ते पर पूरी जानकारी जैसे की सामान्यपरिचय, आकार-प्रकार, प्राप्ति स्थान, स्वभाव, उपयोगिता अदि के बारे बताया गया है। 

कुत्ता पर निबंध | Dog Essay in Hindi Language

Dog essay in Hindi 10 lines ( 100 words )

1. कुत्ता एक स्वामिभक्त जानवर है।

2. कुत्ता एक चौपाया पालतू पशु है।

3. कुत्ता अपने मालिक के लिये अपने प्राण भी न्यौछावर कर सकता है।

4. कुत्तों की अनेक नस्लें होती हैं।

5. कुत्तों के शरीर की बनावट भी कई प्रकार की होती है।

6. कुत्ते के चार पैर, दो कान, दो आँखें और एक पूँछ होती है।

7. कुत्ता माँस, रोटी, दूध तथा अन्य भोजन जो मनुष्य खाता है।

8. कुत्ते की सूंघने की क्षमता भी अत्यंत तीव्र होती है।

9. कुत्ते की उम्र दस से पन्द्रह वर्ष होती है।

10. कुत्ते का उपयोग अनेक कामों में किया जाता है।

Read Also- 10 Lines on Dog in Hindi

Short Essay on Dog in Hindi ( 150 words )

कुत्ता एक पालतू पशु है। यह एक वफादार जानवर है। इसके चार पैर, दो आँखे, दो कान और एक नाक होती है। इसके एक पूँछ भी होती है। इसकी पूँछ टेढ़ी होती है।

कुत्ता काला, सफेद, भूरा और चितकबरे रंग का होता है। कुत्ता रोटी, मांस आदि खाता है।

कुत्ते की सूंघने की शक्ति बड़ी तीव्र होती है । यह हर वक्त चौकन्ना रहता है । अपने इन्हीं गुणों के बल पर यह अपने मालिक के घर की रखवाली करता है । अनजान आदमी को देखते ही भौंकने लगता है । पुलिस चोरों को ढूँढने में कुत्ते की मदद लेती है ।

कुत्ते के बच्चे को ‘पिल्ला’ कहते हैं। छोटे बच्चों को पिल्लों के साथ खेलना अच्छा लगता है।

कुत्ता अपने स्वामी की रक्षा अपने प्राण दे कर भी करता है। यह सबसे स्वामीभक्त पशु होता है।

जरूर पढ़े-

Elephant Essay in Hindi

Horse Essay in Hindi

Cow Essay in Hindi

Dog Essay in Hindi ( 250 words )

कुत्ता एक स्वामिभक्त जानवर है। इसे घरों में पालते हैं। कुछ लोगों को कुत्ते बहुत प्रिय होते हैं। वे हर समय अपने साथ ही रखते हैं। इस पालतू पशु ने सदा से ही मनुष्य की बहुत सहायता की है। बहुत से लोग कुत्तों के साथ खेलते हैं।

कुत्तों के शरीर की बनावट भी कई प्रकार की होती है। कुछ कुत्ते बहुत छोटे तो कोई बहुत बड़े होते हैं। कुछ कुत्ते मंझले कद के भी होते हैं। कुत्ते की चार टाँगें होती हैं। उसकी चारों टाँगों के नीचे नाखून होते हैं। अपने पंजों से वह जमीन खोद सकता है। कुत्ते की जीभ लम्बी होती है। उसमें से लार टपकती रहती है। कुत्ते की सूंघने की शक्ति तीव्र होती है।

कुत्ते आम तौर पर रखवाली के लिए पाले जाते हैं। वे किसी नए मनुष्य को देखकर भौंकते हैं। घरवालों को पता चल जाता है कि कोई अजनबी आया है। कुत्ते अजनबी पर झपटते भी हैं। खेतों में किसान कुत्तों को रखवाली के लिए रखते हैं।

कुछ कुत्ते शिकार के लिए पाले जाते हैं। वे शिकारियों के साथ जाकर जगल मे शिकार ढूंढते हैं। शिकार को घेर कर लाते हैं। अपने स्वामी की शिकार के समय हर प्रकार से सहायता करते हैं।

कुछ कुत्तों को पुलिस वाले शिक्षण देते हैं। वे स्थान को सूंघ कर चोर के घर तक पुलिस को पहुंचाते हैं। कुत्तों ने अब तक कई अपराधियों को पकड़वाने में सहायता की है।

ऊँची जाति के कुत्ते बहुत स्वामीभक्त, ईमानदार एवं चुस्त होते हैं। वे कभी भी खाने में मुँह नहीं डालते। उनको उचित ढंग से खाना नहीं दिया जाए तो खाते ही नहीं।

कुत्ते माँस, रोटी, दूध तथा अन्य भोजन जो मनुष्य खाता है उसे खाते हैं। कुत्ता मनुष्य का एक अच्छा साथी है।

Dog Essay in Hindi with headings

परिचय : कुत्ता रीढ़दारी पशु है। यह स्तनपाई है। इसके दाँत बड़े तेज होते हैं। इसकी जीभ पतली, चिकनी और लम्बी होती है। इसकी जीभ से हमेशा लार टपकती रहती है। यह हिंसक प्राणी है। इसका सारा शरीर मुलायम बालों से ढका रहता है। ठंडे देशों के कुत्तों के बाल ज्यादा घने होते हैं। इसे पतली-पतली चार टांगे होती हैं। इसके तलवों में मांस की मुलायम गद्दी होती है। इसे दो लम्बे-लम्बे कान होते हैं। इसकी पूँछ टेढ़ी होती है। कुत्ता कई रंगों का होता है जैसे-काला, सफेद और चितकबरा आदि।

स्वभाव : कुत्तों की सुनने और सूँघने की शक्ति बड़ी तेज होती है। थोड़ी-सी आहट मिलते ही इसकी नींद खुल जाती है। यह दौड़ने में बड़े तेज होते हैं। ये जीभ से चाट-चाटकर पानी पीते हैं। ये स्वामिभक्त होते हैं। इनमें अपने शत्रु और मित्र को पहचानने की अजीब शक्ति होती है। गरमी इसे बरदास्त नहीं होती।

भोजन : माँस इसका प्रिय भोजन है। दूध, भात, रोटी भी ये बड़े चाव से खाते हैं। आवारा कुत्ते प्रायः गली-कूचे में फेंके गये सड़े-गले अन्न और मांस खाकर जीवन-यापन करते हैं।

लाभ : चोरों के आते ही यह भूँकना आरम्भ कर देता है। इसकी भूँक सुनकर घर का मालिक जग जाता है। इसके रहते चोर घर में घुसने का साहस नहीं कर सकते। यह सिखलाने पर अचरज भरे काम दिखलाता है। शिकार करने में यह शिकारियों की मदद करता है। आजकल जासूसी कुत्तों की सहायता से पुलिस खूनी और अपराधियों का पता लगाती है।

हानि : पागल कुत्ता किसी को भी काट सकता है। इसलिए पागल कुत्ते को तुरन्त मार डालना चाहिए।

कुत्ता पर निबंध 10 लाइन

Hindi dog essay

Long Essay on Dog in Hindi ( 700 words )

भूमिका

अन्य पालतू पशुओं की भाँति कुत्ता भी मनुष्य जीवन का एक अभिन्न और उपयोगी पशु है। आदि काल से ही कुत्ता मनुष्य का सहचर रहा है। यह सदा से प्रहरी (चौकीदार) की भूमिका अदा करता रहा है। वह दिन-रात अपने स्वामी की सुरक्षा में सतर्क रहता है।

आकार-प्रकार

कुत्ता एक चौपाया पालतू पशु है। हमारे देश का कुत्ता सामान्य रूप से ढाई-तीन हाथ लम्बा और डेढ़-दो हाथ ऊँचा होता है। कुत्ते के चार पैर, दो कान, दो आँखें और एक पूँछ होती है। इसके पैरों के नाखून बहुत नुकीले और तेज होते हैं। पैरों के नीचे तलुवे में मांस की गद्दी होती है। इसके कारण चलते हुए कोई आवाज नहीं होती है। इसके कान लम्बे होते हैं। किसी प्रकार की आहट होने पर इसके कान खड़े हो जाते हैं। कुत्ते का मुँह लम्बा होता है। इसके मुँह के भीतर बयालीस दाँत होते हैं। बाईस दाँत ऊपरी और बीस दाँत निचले जबड़ों में होते हैं। सामने के चार दाँत बहुत मजबूत और तेज होते हैं। इनकी सहायता से वह शिकार को बड़ी आसानी से चीड़ता–फाड़ता है। कुत्ते की जीभ बहुत पतली और लम्बी होती है, जिससे हमेशा लार टपकती रहती है। छोटी होने पर भी इसकी आँखें बहुत तेज होती हैं। इसका शरीर घने और कोमल रोयों से ढंका रहता है। कई जातियों के कुत्तों के शरीर लम्बे और घने बालों से ढंके रहते हैं। कुत्ते काले, सफेद, पीले, चितकबरे आदि कई रंगों के होते हैं।

प्राप्ति-स्थान

कुत्ते प्रायः संसार के सभी देशों में पाये जाते हैं। भारत, इंगलैंड, न्यूजीलैंड, फ्रांस, रूस, आस्ट्रेलिया, ग्रीनलैंड, बर्मा, अरब, अफ्रीका आदि देशों में कुत्ते पाये जाते हैं, किन्तु हर देश के कुत्ते का आकार-प्रकार, रूप-रंग और स्वभाव अलग-अलग होता है। कुत्तों की स्थान विशेष के अनुसार अनेक जातियाँ हैं, जैसेबुलडॉग, ग्रेहाउण्ड, स्पेनियल, डिंगो, लैपडॉग, बेलुक, टेरियर, वूयवशु, डिव आदि।

स्वभाव और खाद्य पदार्थ

कुत्ता समझदार और स्वामिभक्त जानवर है। इसमें सूंघने की अद्भुत शक्ति होता है। यह सूंघकर छिपी हुई चीजों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर लेता है। इसमें दोस्त और दुश्मन को पहचानने की अद्भुत शक्ति होती हैं। कुत्ते की नींद बहुत प्रसिद्ध है। यह जरा सी आहट पाते ही चौकन्ना हो जाता है। और अपरिचित आदमी को देखकर भौंकने लगता है। यह अपने स्वामी के लिए प्राण देने को भी तैयार रहता है। वह उसके पुचकारने और सहलाने पर शरीर पर लोटने लगता है। मारने वाले पर यह बहुत क्रोध करता है। उसपर वह कभी गुर्राता है और कभी काट भी लेता है। कुत्ते को गर्मी बहुत सताती है। वह जीभ निकालकर हाँफता है। कुत्ते-कुत्ते को देखकर भौंकते हैं और कभी-कभी आपस में लड़ पड़ते हैं। कुत्ते बैठने के पहले जमीन कुरेदते हैं और फिर वहाँ बैठते हैं। हर देश के कुत्ते का स्वभाव अलग-अलग होता है। कुछ देशों के कुत्ते आसानी से पालतू नहीं बनते हैं। कुत्तों का स्वभाव बहुत चंचल होता है। इस कारण वे कभी एक स्थान पर स्थिर होकर नहीं बैठते हैं बल्कि इधर-उधर भटकते रहते हैं। कुतिया तीन मास तक गर्भ धारण किए रहती है। वह एक साथ तीन-चार बच्चे जनती है। साधारणत: कुत्ते की उम्र दस से पन्द्रह वर्ष होती है। आल्हाखंड में लिखा है ‘बारह बरस तक कूकर जीवे, और तेरह बरस जिए सियार’। कुत्ता प्रायः भात, दूध, बिस्कुट तरकारी आदि भी खाता है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि कुत्ता मांसाहारी और शाकाहारी दोनों है।

उपयोगिता

कुत्ता हमारे लिए बहुत ही काम का पशु है। इसकी सबसे बड़ी उपयोगिता वर की रखवाली करने की है। यह हमेशा चौकन्ना रहता है। जब भी कोई आता है वह बड़ी आसानी से आहट पहचान लेता है। आहट पाकर जोर-जोर से भौंकने लगता है और घर के मालिक को जगा देता है। दरअसल कुत्ता हमारा विश्वस्त पहरेदार है। वह अपने प्राण देकर स्वामी की रक्षा करता है। कुत्ते में सूंघने की शक्ति बहुत होती है। इसके कारण अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कुत्ते का सहारा लेती है। इसके लिए पुलिस विभाग कुत्तों को प्रशिक्षित करता है। कुत्तों की एक शिकारी जाति होती है। ये छोटे-छोटे जानवरों का शिकार करते हैं। बर्फीले प्रदेशों के कुत्ते ‘स्लेज’ गाड़ियाँ खींचते हैं। युद्ध क्षेत्र में भी कुत्ते संदेशवाहक को रूप में काम करते हैं। सर्कस में कुत्ते अनेक मनोरंजक और आश्चर्यजनक काम करते हैं। इससे दर्शकों का मनोरंजन होता है। कुछ कुत्ते पागल होते हैं। अगर ये किसी को काट लेते हैं, तो दवा न कराने पर उसकी मृत्यु हो जाती है।

उपसंहार

कुत्ता एक बहुत ही स्वामिभक्त जानवर है। कुत्ते का उपयोग अनेक कामों में किया जाता है। यह हमारा घरेलू पशु है।

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Dog Essay in Hindi article आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • गर्भधारण की योजना व तैयारी
  • गर्भधारण का प्रयास
  • प्रजनन क्षमता (फर्टिलिटी)
  • बंध्यता (इनफर्टिलिटी)
  • गर्भावस्था सप्ताह दर सप्ताह
  • प्रसवपूर्व देखभाल
  • संकेत व लक्षण
  • जटिलताएं (कॉम्प्लीकेशन्स)
  • प्रसवोत्तर देखभाल
  • महीने दर महीने विकास
  • शिशु की देखभाल
  • बचाव व सुरक्षा
  • शिशु की नींद
  • शिशु के नाम
  • आहार व पोषण
  • खेल व गतिविधियां
  • व्यवहार व अनुशासन
  • बच्चों की कहानियां
  • बेबी क्लोथ्स
  • किड्स क्लोथ्स
  • टॉयज़, बुक्स एंड स्कूल
  • फीडिंग एंड नर्सिंग
  • बाथ एंड स्किन
  • हेल्थ एंड सेफ़्टी
  • मॉम्स एंड मेटर्निटी
  • बेबी गियर एंड नर्सरी
  • बर्थडे एंड गिफ्ट्स

FirstCry Parenting

  • प्रीस्कूलर (3-5 वर्ष)
  • बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

कुत्ते पर निबंध (Essay On Dog In Hindi)

कुत्ते पर निबंध (Essay On Dog In Hindi)

In this Article

कुत्ता पर 5 लाइन (5 Lines On Dog In Hindi)

कुत्ता पर 10 लाइन (10 lines on dog in hindi), कुत्ता पर निबंध 200-300 शब्दों में (short essay on dog in hindi 200-300 words), कुत्ता पर निबंध 400-600 शब्दों में (essay on dog in hindi 400-600 words), कुत्ते के बारे में रोचक तथ्य (interesting facts about dog in hindi), कुत्ता के इस निबंध से हमें क्या सीख मिलती है (what will your child learn from a dog essay), अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (faqs).

सभी पालतू जानवरों में हमें सबसे प्रिय कुत्ते होते हैं। यहां तक की कुत्तों को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त भी माना जाता है। लगभग हर सोसाइटी या मोहल्ले में आपको पालतू जानवर के रूप में कुत्ते जरूर मिलेंगे। आज के मॉडर्न जमाने में कुत्तों और इंसानों का एक अनोखा ही रिश्ता बन गया है। कुत्तों को लोग इसलिए भी इतना प्यार करते हैं क्योंकि वह काफी वफादार होते हैं। कुत्तों के चार पैर होते और एक पूंछ होती है। यह एक बार में कई सारे बच्चों को जन्म दे सकते हैं। कुत्तों के बच्चों को पिल्ला या पप्पी कहा जाता है। वैसे तो इस जानवर के बारें में हर कोई वाकिफ है लेकिन इस एस्से के जरिए बच्चे यह जानेंगे आखिर कुत्ते इंसानों के लिए इतने खास क्यों होते हैं और उन्हें इतना प्यार क्यों किया जाता है।

मेरे कुत्ते पर 5 आसान व छोटी पक्तियां इस प्रकार लिख सकते हैं।

  • कुत्ता एक पालतू जानवर है।
  • इसके चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, मुंह और नाक होती है।
  • कुत्ते ज्यादातर भूरे, सफेद व काले रंग के पाए जाते हैं।
  • कुत्ते के बच्चे को पिल्ला कहते हैं।
  • यह एक वफादार जानवर होता है।

ज्यादातर लोग पालतू जानवर के तौर पर घर में कुत्ते रखते हैं क्योंकि यह वो जानवर है जो सदियों से इंसानों का वफादार रहा है। आइए नीचे दी गई 10 आसान पंक्तियों से पालतू जानवर कुत्ता के बारे में जानते हैं।

  • कुत्ता पालतू और वफादार जानवर होता है।
  • यह मनुष्य के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं।
  • कुत्ता एक सर्वाहारी जानवर हैं।
  • कुत्तों के दांत बेहद नुकीले होते हैं।
  • इनकी देखने और सूंघने की शक्ति तेज होती है।
  • इनका जीवन काल लगभग 10-15 साल तक का होता है।
  • बड़े कुत्तों की तुलना में छोटे कुत्तों का जीवन काल लंबा होता है।
  • बड़े कुत्तों के 42 दांत और छोटे कुत्तों के 28 दांत होते हैं।
  • कुत्ते सोते वक्त भी सतर्क रहते हैं।
  • कुत्ते को लोग घर की चौकीदारी करने के लिए रखते हैं।

कुत्ता एक बहुत ही प्यारा जानवर है। उसके बारे में तो हम सब अच्छे से जानते हैं पर कुत्ता के बारे में लिखना क्या आप बच्चों को आता है? यहाँ कुछ उदाहरण दिए गए हैं जो कुत्ते में बारे में वाक्य बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपको नीचे शॉर्ट पैराग्राफ या शॉर्ट एस्से के रूप में बताया गया है:

कुत्ता एक बहुत प्यारा पालतू जानवर होता है। कुत्ते के चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और एक नाक होती है। कुत्तों के दांत बेहद नुकीले और मजबूत होते हैं, ताकि वह आसानी से मांस खा सके। इन्हें सर्वहारी जानवर कहा जाता है क्योंकि यह शाकाहारी और मांसाहारी दोनों होते हैं। कुत्तों का दिमाग काफी तेज होता है और इसलिए लोग इन्हें अपने घर की सुरक्षा के लिए भी रखते हैं। इनकी रफ्तार और सूंघने की क्षमता भी काफी तेज होती है, इसलिए चोरों या अपराधियों को पकड़ने में इनकी मदद ली जाती है और इस कार्य के लिए इन्हें पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाता है। किसी प्रकार का खतरा महसूस होने पर यह जोर से भौंकना शुरू कर दते हैं ताकि इनका मालिक खतरे से सावधान हो जाएं। कुत्ते अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने मालिक की रक्षा करते हैं और किसी अनजान को उनके करीब तब तक नहीं आने देते जब उन्हें यह लगने लगे की उस अनजान व्यक्ति से उनके मालिक को कोई खतरा नहीं है। कुत्ते की कई नस्ले होती हैं, जिसके आधार पर इनका जीवनकाल तय होता है। वैसे औसतन कुत्तों का जीवन काल 10 से 15 तक का माना जाता है। जर्मन शेफर्ड, गोल्डन रिट्रीवर, पोमेरेनियन आदि अधिक जाने जाने वाली कुत्तों की ब्रीड हैं।

कक्षा 1,2,3,4,5,6,7 में पढ़ने वाले बच्चों के लिए 400 से 600 शब्दों के बीच कुत्ते पर निबंध इस प्रकार है:

कुत्ता एक ऐसा जानवर है जो इंसान के प्रति सबसे ज्यादा वफादार होता है। प्राचीनकाल से यह यह दोनों एक दूसरे के दोस्त रहे हैं। कुत्ते के शारीरिक संरचना की बात की जाए तो इनके चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और एक नाक होती है। इनके दांत काफी नुकीले होते हैं जिसके कारण यह आसानी से मांस को फाड़ सकते हैं। कुत्ते शाकाहारी और मांसाहारी दोनों होते हैं क्योंकि यह दोनों प्रकार के भोजन का सेवन करते हैं। कुत्ते न केवल अपने मालिक के प्रति वफादार होते हैं बल्कि इनके सूंघने और सुनने की क्षमता काफी अच्छी होती है। जिसकी वजह से पुलिस विभाग में भी अपराधियों को पकड़ने के लिए इनकी मदद ली जाती है और इन्हे विशेष इस काम के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

कुत्ता का महत्व (Importance of Dog)

कुत्ते का तेज दिमाग़ और इनके सूंघने की अच्छी क्षमता के कारण यह इंसानों की मदद करते हैं। इन्हे प्यार देने पर यह आपके दोस्त बन जाती है और आपसे कोई खतरा महसूस नहीं करते हैं। लोग अपना अकेलेपन को दूर करने के लिए इन्हे घर में पालते हैं। घर में पाला जाने वाला कुत्ता परिवार के हर सदस्य की रक्षा करता है और कोई भी खतरा होने पर अपनी जान की परवाह नहीं करता। इतना ही नहीं इनके सूंघने की शक्ति अच्छी होने की वजह, सुरक्षा कर्मी और आर्मी में कुत्तों का इस्तेमाल देश की रक्षा के लिए किया जाता है, जैसे अपराधी को पकड़ना या उससे जुड़ा कोई सबूत जो हम नहीं देख पाते वो कुत्ते बहुत आराम से सूंघ कर ढूंढ सकते हैं।

कुत्तों की लोकप्रिय नस्लें (Popular Breeds Of Dog)

  • लैब्राडोर: कुत्तों की यह नस्ल भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। ये काफी होशियार होते हैं इसलिए इनका उपयोग एक सुरक्षा गार्ड के रूप में भी किया जाता है। ये आकार में बड़े होते हैं और इनके सूंघने की शक्ति काफी तेज होती है। यह इंसानों के साथ जल्दी घुल-मिल जाते हैं।
  • गोल्डन रिट्रीवर: गोल्डन रिट्रीवर भी भारत में काफी पॉपुलर है। अधिकतर घरों में इन्हें पाला जाता है। यह दिखने में बहुत प्यारे और दिमाग से तेज होते हैं। यह अपने मालिक के प्रति बेहद वफादार होते हैं। इनका स्वभाव बहुत आक्रमक नहीं होता है।
  • जर्मन शेफर्ड: यह कुत्ते दुनिया के सबसे बुद्दिमान कुत्तों की नस्लों में गिने जाते हैं। यह भेड़िया जैसे दिखने में लगते हैं और काफी आक्रमक भी होते हैं। इन कुत्तों का ज्यादातर उपयोग पुलिस, आर्मी या फिर किसी विस्फोटक को खोजने के लिए किया जाता है। बेहतर ट्रेनिंग देने पर इनका स्वभाव एक आज्ञाकारी पालतू जानवर जैसा ही होता है।
  • रॉटवीलर: कुत्तों की यह नस्ल बहुत बुद्धिमान होती है और इन्हें देश की कई सुरक्षा एजेंसी में इस्तेमाल किया जाता है। इन कुत्तों का गुस्सा बेहद खतरनाक होता है, यदि इन्हें गुस्सा आता है तो आप पर झपट सकते हैं।
  • बीगल: ये कुत्ते दिखने में छोटे और बहुत प्यारे होते हैं। इंसानों के साथ अच्छे से दोस्ती कर लेते हैं। यह औरों की तुलना अधिक सोते हैं, लेकिन यह जितना आराम करते हैं उतना ही बाद में सक्रीय भी रहते हैं।
  • पग: पग दुनिया के सबसे छोटे कुत्तों की गिनती में आता है। ये बहुत क्यूट, बहुत प्यारे और बच्चों से बेहद प्रिय होते हैं। ये थोड़े सेंसिटिव भी होते हैं।
  • पोमेरेनियन: यह आकर के छोटा, सफेद रंग का और पूरे फर से भरा हुआ होता है। यह बच्चों के साथ बहुत खेलता है। बच्चे इसे बहुत पसंद करते हैं। यह एक्टिव, फ्रेंडली और बहुत सोशल होता है।

कुत्तों का जीवन काल (Life Span Of Dog)

कुत्तों का जीवन काल काफी कम होता है। यह ज्यादा से ज्यादा 12 से 15 साल ही जीवित रह सकते हैं। इनका जीवन काल इस बात पर भी निर्भर करता है कि इनका आकार क्या है। छोटे कुत्ते बड़े कुत्तों की मुकाबले ज्यादा जीवित रहते हैं। कुत्तों की अलग-अलग नस्लें होती हैं, जिसे उनकी खासियत के हिसाब से इनकी श्रेणी अलग की जाती है और उनकी नस्ल के अनुसार उनका जीवन काल तय होता है।

  • कुत्ते अच्छे तैराक होते हैं।
  • लगभग 400 कुत्ते और उनकी नस्ले दुनिया में मौजूद हैं।
  • मनुष्य की तुलना में कुत्ते 4 गुना दूर की आवाज सुन सकते हैं।
  • अंगूर या किसमिस खाने से कुत्तों की किडनी ख़राब हो सकती है।
  • कुत्तों को भी सपने आते हैं।
  • हर कुत्ते के नाक पर बना निशान एक दूसरे से अलग होता है।
  • कुत्ता मनुष्यों का सबसे पहला पालतू जानवर है।
  • कुत्ते के चेहरे की जगह पैरों में पसीना आता है।
  • 14000 साल से कुत्ते इंसानों के साथ रह रहे हैं।
  • प्राचीन काल में कुत्ते की मौत होने पर लोग अपनी भौं मुंडवा लेते थे।

इस निबंध से यह पता चलता है कि कुत्ते हमारा हर हाल में साथ निभाते हैं हैं और मुसीबत में कभी साथ  छोड़ते है। इनके रहते हुए इंसान कभी भी खुद को अकेला नही समझता है। इस लेख में दिए कुत्ते पर अनुच्छेद से आपके बच्चे को न केवल अच्छा लिखना आएगा बल्कि उसको कुत्ते से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त होगी।

1. कुत्ते एक-दूसरे से आपस में कैसे बात करते हैं?

कुत्ते आपस में भौंकर या फिर चीखकर एक दूसरे से बातें करते हैं।

2. कुत्तों की नाक हमेशा गीली क्यों रहती है?

कुत्ते अपनी नाक को साफ रखने के लिए दिन भर में कई बार उसे चाटते हैं, जिसकी वजह से उनकी नाक गीली रहती हैं।

3. कुत्तों को इंसानों का दोस्त क्यों कहते हैं?

कुत्ते इंसानों के सबसे खास दोस्त इसलिए होते हैं क्योंकि वे उनकी भावनाओं को समझते हैं, दुख-तकलीफ में उनके साथ रहते हैं। मुसीबत आने पर अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने मालिक की रक्षा करते हैं।

यह भी पढ़ें:

गाय पर निबंध (Essay On Cow In Hindi) मोर पर निबंध (Essay On Peacock In Hindi)

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

मातृ दिवस पर भाषण (mother’s day speech in hindi), रबीन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध (rabindranath tagore essay in hindi), मदर्स डे पर 125 बेस्ट और लेटेस्ट कोट्स व मैसेजेस, मातृ दिवस पर 30 सबसे नई कविताएं, 30 सबसे अलग माँ के लिए गिफ्ट आइडियाज, गर्मी के मौसम पर निबंध (essay on summer season in hindi), popular posts, जादुई हथौड़े की कहानी | magical hammer story in hindi, श्री कृष्ण और अरिष्टासुर वध की कहानी l the story of shri krishna and arishtasura vadh in hindi, शेर और भालू की कहानी | lion and bear story in hindi, भूखा राजा और गरीब किसान की कहानी | the hungry king and poor farmer story in hindi, श्री कृष्ण और अरिष्टासुर वध की कहानी l the story of..., शेर और भालू की कहानी | lion and bear story in..., भूखा राजा और गरीब किसान की कहानी | the hungry king....

FirstCry Parenting

  • Cookie & Privacy Policy
  • Terms of Use
  • हमारे बारे में

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

मेरा पालतू कुत्ता निबंध | Essay On Dogs In Hindi And English Language

मेरा पालतू कुत्ता निबंध | Essay On Dogs In Hindi And English Language : कुत्ते को मनुष्य का सबसे वफादार दोस्त माना गया हैं. हर स्थिति में स्वामिभक्ति दिखाने वाले डॉग्स की तुलना किसी अन्य पालतू जानवर से नहीं की जा सकती हैं.

कई दफा अपनी जान गंवाकर भी कुत्ते अपने नमक का फर्ज अदा करते हैं. आजकल के व्यस्त जीवन में लोगों का रुझान कुत्तों के पालन की तरफ अधिक जा रहा हैं. इस निबंध में हम पालतू डॉग्स के विषय पर कुछ निबंध बता रहे हैं.

Essay On Dogs In Hindi And English

Pet animals are part of our family life. according to our different hobbies, many pets live in our house. Dogs Is my pet animal,

in this short essay (paragraph) 10 lines about dogs helpful for students who read in class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9. and searching for information about my pet dog in Hindi or English.

then you are the right place lets go ahead and read out this short Essay On Dogs.

dogs are kept as pets. they are called our domestic animals. hunting dogs are called hounds. they kill animals as pray for their masters.

lapdogs are those which are tamed and kept in the lap of man. some dogs are tamed to tend sheep.

eskimo dogs have furs against cold winter.

dogs are very faithful. they watch our houses/ they keep strangers, animals and the lives off the houses.

dogs are used to find animals, they are kept with police for investigation.

to be precise, a dog is men’s best and true friend. he readily dies for the sake of his master.

Essay On Dogs In Hindi Language | मेरा पालतू कुत्ता निबंध

हमारे जीवन में पालतू पशुओं का विशेष महत्व है. लोग अपनी रूचि के अनुसार अलग अलग जानवरों को पालते है. मेरा पालतू पशु कुत्ता है, कई कारणों से यह मुझे अन्य जानवरों से पसंद आता है.

जानवरों में कुत्ते को सबसे अधिक वफादार माना जाता है. कहते है, इस जानवर को आप जितना प्यार करोगों यह आपसे सैकड़ों गुना प्रेम करेगा. तथा अपनी अंतिम सांस तक आपसे वफादारी रखेगा.

आज के समय में किसी इंसान से अधिक वफादार कुत्ता होता है. अपने स्वामी की रक्षा के लिए बिना आलस किये यह चौबीस घंटे सतर्क रहता है, तथा अपने स्वामी को अनजान लोगो व जानवरों से हर पल रक्षा करता है, यहाँ तक की वो अपनी जान भी कुर्बान कर देता है.

इसलिए मेरा पालतू कुत्ता मुझे बहुत प्यारा लगता है. यह हर वक्त मेरे घर की रखवाली करने के साथ साथ परिवार के सदस्यों से दिल से प्यार करता है. मै अपना काफी समय अपने कुते के साथ व्यतीत करता हु. सिर्फ मै ही नहीं मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी इससे इतना ही प्यार करते है.

इसके फर्र सर्दी व गर्मी से बचाने के साथ ही इसके रूप को भी निखारते है. हमारे प्रशासन में विभिन्न अपराधियों को पकड़ने के लिए भी कुत्तों का उपयोग किया जाता है.

इन सब विशेषताओं के कारण कुत्ता इंसान का सबसे नजदीकी मित्र होता है, तथा यह अपने जीवन के अंत तक मालिक की निस्वार्थ सेवा करते करते जान दे देता है.

मेरा पालतू कुत्ता पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Pet Animal Dog in Hindi)

हमारे घर में एक पालतू कुत्ता है जिसे सभी लोग चार्ली के नाम से बुलाते हैं, लैब्राडोर रिट्रीवर नस्ल का हल्के भूरे रंग का है जो शारीरिक रूप से बलशाली और फुर्तीला भी हैं. यह हमारे लिए दो तरह की भूमिकाओं को निभाता हैं.

चार्ली न केवल हम सभी का अच्छा मित्र है बल्कि अच्छे सुरक्षा गार्ड के रूप में सुरक्षा भी प्रदान करता हैं. दिनभर यह परिवार के सदस्यों के साथ खेलता रहता है. घर में इसकी उपस्थिति सभी को सुरक्षा की अनुभूति कराती हैं.

मैंने जब से समझना शुरू किया है तभी से मै चार्ली के साथ रहता हूँ, उम्रः में वह मुझसे बड़ा हैं. वह अब महज एक पालतू जानवर नहीं रह गया है बल्कि हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं. चार्ली शरीर से जितना ताकतवर है उतना ही फुर्तीला भी, जरा सी आहट सुनकर वह अपनी नजरें गड़ा लेता हैं.

डॉग शो में भागीदारी

अमूमन लोग अपने घरों में पालतू जानवरों को लाकर उसके बारे में भूल जाते हैं. जबकि हमारे परिवार के इस प्रति ख्याल अलग है. हम चार्ली की केयर करते है उन्हें वह सभी कार्य करने देते है जिससे उसे स्वतन्त्रता का अहसास हो तथा वह खुश रह सके. लगभग पिछले दस वर्षों से वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं. इस दौरान उसने दो डॉग शो में हिस्सा भी लिया हैं.

हर बार हमारी आशा के अनुरूप प्रदर्शन कर उसने सम्मान प्राप्त किये हैं. चार्ली ने अब तक हंटिंग और डॉग रेस में हिस्सा लिया है दोनों में ही उसने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया हैं. हम इसे निरंतर प्रशिक्षित भी करते हैं ताकि यह आने वाले समय में स्वयं को अधिक बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सके.

सतर्कता इसकी पहचान

अक्सर कुत्तों में दो तरह की श्रेणियां पाई जाती है आलसी और सतर्क. हमारा चार्ली बचपन से ही सतर्क रहता हैं. वह अपने खड़े कानों से जरा सी असामान्य आवाज सुनकर उस तरफ भाग निकलता हैं. ताकि कोई खतरा हो तो उसे समाप्त कर सके. इसकी घ्राण शक्ति भी उच्च स्तर की हैं.

यह आसानी से किसी भी वस्तु की गंध को सूंघ सकता हैं. वह अपनी इसी क्षमता से घर के तथा अजनबी लोगों की पहचान करता हैं. कुत्तों को सर्वाधिक वफादार माना जाता हैं वे सच्चे स्वामिभक्त होते है. अपने स्वामी की रक्षा के लिए वे किसी भी हद तक जाने के लिए तत्पर रहते हैं.

न केवल मुझे बल्कि हमारे परिवार के सभी सदस्यों को चार्ली डॉग बेहद पसंद हैं. हम सभी उसके साथ काफी समय व्यतीत करते हैं. जब हमारे घर कोई नहीं होता है तो चार्ली उनकी कमी को पूरा करता हैं.

जब शाम को बगीचे में मेरे साथ उछल कूद करता हैं तो मन विभोर हो जाता हैं सारा तनाव एवं थकान दूर हो जाती हैं, जब मैं स्कूल से घर आता हूँ तो वह दरवाजे पर मेरा इन्तजार करता हुआ मिलता हैं एक दुसरे को देखकर दोनों के चेहरे पर मुस्कान छा जाती हैं.

1000 शब्द : मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi)

इस संसार में कुछ जानवर ऐसे हैं जो हिंसक स्वभाव के होते हैं, वहीं कुछ प्राणी ऐसे भी हैं जो अहिंसक होते हैं और अहिंसक प्राणी ही अक्सर इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं।

इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त की गिनती में कुत्तों की भी गिनती होती है, क्योंकि कई बार हमने कहानियों के माध्यम से यह सुना है कि कुत्तों ने मरते दम तक अपने मालिक की रक्षा की और हमेशा उनके प्रति वफादारी निभाई।

मेरे घर में भी एक कुत्ता है जो कि मेरा पालतू कुत्ता है, जिसे मैंने शेरू का नाम दिया हुआ है। हालांकि यह देसी कुत्ता नहीं है बल्कि यह एक विदेशी नस्ल का कुत्ता है जिसे हमने हमारे एक अंकल से व्यवहार में लिया था।

जब हम अपने शेरू कुत्ते को अपने घर पर लेकर के आए थे तब यह बहुत ही छोटा था और छोटा होने पर यह अत्याधिक प्यारा दिखता था। छोटा होने पर यह अधिकतर समय सोता ही रहता था और खाने में मेरे पालतू कुत्ते को दूध पसंद था।

हालांकि जैसे जैसे मेरा पालतू कुत्ता शेरू बड़ा होता गया वैसे वैसे हमने इसे खाने के लिए और भी चीजें देना चालू किया जैसे कि बिस्किट, ब्रेड, उबला हुआ अंडा इत्यादि।

आज के समय में हमारा पालतू कुत्ता शेरू लगभग 5 साल का हो गया है परंतु इतनी उम्र होने के बावजूद भी हमारे पालतू कुत्ते की क्यूटनेस में कोई भी कमी नहीं आई है। हमारा पालतू कुत्ता आज भी उतना ही प्यारा दिखता है जितना कि यह छोटा होने पर दिखता था।

हमारा शेरू आज भले ही बड़ा हो गया है परंतु यह अभी भी काफी प्यारा लगता है। मेरे पालतू कुत्ते शेरू के शरीर पर बड़े बड़े बाल हैं जो कि सफेद रंग के हैं और यह दिखाई देने में बिल्कुल दूध की तरह ही लगते हैं। इसके अलावा मेरे पालतू कुत्ते शेरू के टोटल 4 पैर हैं।

इसकी एक छोटी सी पूछ भी है जिस पर भी सफेद रंग के बड़े बड़े बाल हैं। इसकी आंखें बिल्कुल मोती के समान काली-काली दिखाई देती है और रात में इसकी आंखें काफी चमकदार दिखाई देती है।

मेरे कुत्ते की जीभ बहुत ही साफ है जोकि गुलाबी रंग की दिखाई देती है। हमारे लाड प्यार के कारण ही आज शेरू मेरे बिना एक पल भी नहीं रह सकता।

मैं जब काम करके बाहर से घर पर आता हूं तब यह एकटक निगाहें लगाकर के मेरा इंतजार करता रहता है और जैसे ही मैं दरवाजा खोल करके घर में प्रवेश करता हूं वैसे ही यह मेरे ऊपर टूट पड़ता है और मुझे यहां वहां चाटने लगता है। इस प्रकार से वह अपने प्यार को मेरे प्रति दर्शाता है।

जब हम रात को सो रहे होते हैं तब शेरू रात भर जागता है और वह हमारे घर की रखवाली करता है। दिन में भी अगर हमारे घर में कोई अनजान आदमी प्रवेश करने का प्रयास करता है तो शेरू उसे देखते ही तुरंत ही भोकने लगता है जिसकी वजह से हमारा घर कई बार सुरक्षित बचा रहता है। सिर्फ अनजान लोगों पर ही नहीं कभी-कभी शेरू हमारे जान पहचान के रिश्तेदारों पर भी 

भोकना चालू कर देता है। ऐसे में हमें उसे चुप कराना पड़ता है और उसे यह समझाना पड़ता है कि सामने वाला व्यक्ति हमारा रिश्तेदार है।

हमारे घर में शेरू को सभी लोग बहुत ही लाड प्यार करते हैं। उसे समय पर हमारे घर के किसी भी व्यक्ति के द्वारा दूध रोटी खिलाई जाती है और खाली समय में हम उसे बिस्किट खाने के लिए देते हैं। हमारा शेरू अब तो सभी प्रकार की शाकाहारी चीजें खाने लगा है।

हमारे घर के पास में ही एक छोटा सा मैदान है जहां पर रोज शाम को मैं अपने कुत्ते को लेकर के टहलने के लिए जाता हूं। उसी मैदान में हम लोग एक दूसरे के साथ खेलते हैं।

मैं मैदान में जब गेंद फेकता हूं तो शेरू गेंद को पकड़ कर के वापस से मेरे पास लाता है। पार्क में जो अन्य लोग खेलने आते हैं वह भी मेरे कुत्ते को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और वह भी कभी-कभी मेरे कुत्ते के साथ खेलना चालू कर देते हैं।

एक बार हमारा शेरू बरसात के मौसम में काफी तेज बीमार हो गया था, उसकी बीमारी की हालत को देख कर के हम काफी डर गए थे और हमने तुरंत ही डॉक्टर को बुलाया था। डॉक्टर ने जब आकर के शेरू का चेकअप किया तब उन्होंने बताया कि शेरू को हल्का सा इंफेक्शन है जिसकी वजह से उसे बुखार आ गया है।

इसके बाद डॉक्टर ने कुछ जरूरी इंजेक्शन शेरू को लगाएं जिससे 1 से 2 दिन के अंदर ही उसकी सिचुएशन में काफी सुधार आया और 3 से 4 दिनों के अंदर ही हमारा शेरू फिर से हसमुख मिजाज का हो गया, तब जाकर के हमारी जान में जान आई।

हमारा शेरू नर है। इसलिए जब हम इसे लेकर के बाहर जाते हैं तो अक्सर दूसरे गली के कुत्ते मेरे शेरु को देख करके काफी जोर जोर से भोंकने लगते हैं परंतु मेरा शेरू भी एक निडर कुत्ता है। वह भी सामने वाले कुत्तों पर जोर जोर से भोंकने लगता है।

अगर मैं उसे ना पकड़ु तो वह सामने वाले कुत्तों से झगड़ा भी कर डाले परंतु मैं उसे गली के कुत्तों से बचाता हूं और उसे सुरक्षित तौर पर यहां वहां घुमा कर के वापस से अपने घर पर ले करके आता हूं।

जब मैं घर पर नहीं होता हूं तब शेरू के साथ हमारे घर के अन्य लोग खेलते हैं। एक प्रकार से शेरू हमारे लिए एक बहुत ही बढ़िया टाइम पास भी है। इसके द्वारा हमारा समय भी पास हो जाता है और हमारा मनोरंजन भी हो जाता है। अब तो हमारे कुत्ते और हमारे बीच बहुत ही मजबूत संबंध हो गया है।

कई बार शेरू को लेने के लिए हमारे रिश्तेदारों ने हमसे कहा परंतु हम ने साफ तौर पर उन्हें मना कर दिया और हमने कहा कि शेरू हमारा कुत्ता है और यह हमारे घर में ही रहेगा। हम जब तक शेरू जिंदा रहेगा तब तक उसका ख्याल रखेंगे और उसके साथ खेलेंगे, उसे लाड प्यार करेंगे।

Q. एक कुत्ते का औसतन जीवनकाल कितना होता हैं?

Q. किस प्रजाति का कुत्ता एक अच्छा सैन्य डोगी होता हैं.

  • घोड़ा पर निबंध
  • मानव व जन्तु आवास स्थल
  • पूस की रात प्रेमचंद की कहानी
  • मगरमच्छ पर निबंध
  • हाथी पर निबंध

मित्रों आशा करता हु,  Essay On Dogs In Hindi And English Language | मेरा पालतू कुत्ता निबंध dog par nibandh में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. यह लेख आपको पसंद आया हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • CBSE Class 10th
  • CBSE Class 12th
  • UP Board 10th
  • UP Board 12th
  • Bihar Board 10th
  • Bihar Board 12th
  • Top Schools in India
  • Top Schools in Delhi
  • Top Schools in Mumbai
  • Top Schools in Chennai
  • Top Schools in Hyderabad
  • Top Schools in Kolkata
  • Top Schools in Pune
  • Top Schools in Bangalore

Products & Resources

  • JEE Main Knockout April
  • Free Sample Papers
  • Free Ebooks
  • NCERT Notes
  • NCERT Syllabus
  • NCERT Books
  • RD Sharma Solutions
  • Navodaya Vidyalaya Admission 2024-25
  • NCERT Solutions
  • NCERT Solutions for Class 12
  • NCERT Solutions for Class 11
  • NCERT solutions for Class 10
  • NCERT solutions for Class 9
  • NCERT solutions for Class 8
  • NCERT Solutions for Class 7
  • JEE Main 2024
  • MHT CET 2024
  • JEE Advanced 2024
  • BITSAT 2024
  • View All Engineering Exams
  • Colleges Accepting B.Tech Applications
  • Top Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in Tamil Nadu
  • Engineering Colleges Accepting JEE Main
  • Top IITs in India
  • Top NITs in India
  • Top IIITs in India
  • JEE Main College Predictor
  • JEE Main Rank Predictor
  • MHT CET College Predictor
  • AP EAMCET College Predictor
  • GATE College Predictor
  • KCET College Predictor
  • JEE Advanced College Predictor
  • View All College Predictors
  • JEE Main Question Paper
  • JEE Main Cutoff
  • JEE Main Advanced Admit Card
  • AP EAPCET Hall Ticket
  • Download E-Books and Sample Papers
  • Compare Colleges
  • B.Tech College Applications
  • KCET Result
  • MAH MBA CET Exam
  • View All Management Exams

Colleges & Courses

  • MBA College Admissions
  • MBA Colleges in India
  • Top IIMs Colleges in India
  • Top Online MBA Colleges in India
  • MBA Colleges Accepting XAT Score
  • BBA Colleges in India
  • XAT College Predictor 2024
  • SNAP College Predictor
  • NMAT College Predictor
  • MAT College Predictor 2024
  • CMAT College Predictor 2024
  • CAT Percentile Predictor 2023
  • CAT 2023 College Predictor
  • CMAT 2024 Admit Card
  • TS ICET 2024 Hall Ticket
  • CMAT Result 2024
  • MAH MBA CET Cutoff 2024
  • Download Helpful Ebooks
  • List of Popular Branches
  • QnA - Get answers to your doubts
  • IIM Fees Structure
  • AIIMS Nursing
  • Top Medical Colleges in India
  • Top Medical Colleges in India accepting NEET Score
  • Medical Colleges accepting NEET
  • List of Medical Colleges in India
  • List of AIIMS Colleges In India
  • Medical Colleges in Maharashtra
  • Medical Colleges in India Accepting NEET PG
  • NEET College Predictor
  • NEET PG College Predictor
  • NEET MDS College Predictor
  • NEET Rank Predictor
  • DNB PDCET College Predictor
  • NEET Admit Card 2024
  • NEET PG Application Form 2024
  • NEET Cut off
  • NEET Online Preparation
  • Download Helpful E-books
  • Colleges Accepting Admissions
  • Top Law Colleges in India
  • Law College Accepting CLAT Score
  • List of Law Colleges in India
  • Top Law Colleges in Delhi
  • Top NLUs Colleges in India
  • Top Law Colleges in Chandigarh
  • Top Law Collages in Lucknow

Predictors & E-Books

  • CLAT College Predictor
  • MHCET Law ( 5 Year L.L.B) College Predictor
  • AILET College Predictor
  • Sample Papers
  • Compare Law Collages
  • Careers360 Youtube Channel
  • CLAT Syllabus 2025
  • CLAT Previous Year Question Paper
  • NID DAT Exam
  • Pearl Academy Exam

Predictors & Articles

  • NIFT College Predictor
  • UCEED College Predictor
  • NID DAT College Predictor
  • NID DAT Syllabus 2025
  • NID DAT 2025
  • Design Colleges in India
  • Top NIFT Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in India
  • Top Interior Design Colleges in India
  • Top Graphic Designing Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in Delhi
  • Fashion Design Colleges in Mumbai
  • Top Interior Design Colleges in Bangalore
  • NIFT Result 2024
  • NIFT Fees Structure
  • NIFT Syllabus 2025
  • Free Design E-books
  • List of Branches
  • Careers360 Youtube channel
  • IPU CET BJMC
  • JMI Mass Communication Entrance Exam
  • IIMC Entrance Exam
  • Media & Journalism colleges in Delhi
  • Media & Journalism colleges in Bangalore
  • Media & Journalism colleges in Mumbai
  • List of Media & Journalism Colleges in India
  • CA Intermediate
  • CA Foundation
  • CS Executive
  • CS Professional
  • Difference between CA and CS
  • Difference between CA and CMA
  • CA Full form
  • CMA Full form
  • CS Full form
  • CA Salary In India

Top Courses & Careers

  • Bachelor of Commerce (B.Com)
  • Master of Commerce (M.Com)
  • Company Secretary
  • Cost Accountant
  • Charted Accountant
  • Credit Manager
  • Financial Advisor
  • Top Commerce Colleges in India
  • Top Government Commerce Colleges in India
  • Top Private Commerce Colleges in India
  • Top M.Com Colleges in Mumbai
  • Top B.Com Colleges in India
  • IT Colleges in Tamil Nadu
  • IT Colleges in Uttar Pradesh
  • MCA Colleges in India
  • BCA Colleges in India

Quick Links

  • Information Technology Courses
  • Programming Courses
  • Web Development Courses
  • Data Analytics Courses
  • Big Data Analytics Courses
  • RUHS Pharmacy Admission Test
  • Top Pharmacy Colleges in India
  • Pharmacy Colleges in Pune
  • Pharmacy Colleges in Mumbai
  • Colleges Accepting GPAT Score
  • Pharmacy Colleges in Lucknow
  • List of Pharmacy Colleges in Nagpur
  • GPAT Result
  • GPAT 2024 Admit Card
  • GPAT Question Papers
  • NCHMCT JEE 2024
  • Mah BHMCT CET
  • Top Hotel Management Colleges in Delhi
  • Top Hotel Management Colleges in Hyderabad
  • Top Hotel Management Colleges in Mumbai
  • Top Hotel Management Colleges in Tamil Nadu
  • Top Hotel Management Colleges in Maharashtra
  • B.Sc Hotel Management
  • Hotel Management
  • Diploma in Hotel Management and Catering Technology

Diploma Colleges

  • Top Diploma Colleges in Maharashtra
  • UPSC IAS 2024
  • SSC CGL 2024
  • IBPS RRB 2024
  • Previous Year Sample Papers
  • Free Competition E-books
  • Sarkari Result
  • QnA- Get your doubts answered
  • UPSC Previous Year Sample Papers
  • CTET Previous Year Sample Papers
  • SBI Clerk Previous Year Sample Papers
  • NDA Previous Year Sample Papers

Upcoming Events

  • NDA Application Form 2024
  • UPSC IAS Application Form 2024
  • CDS Application Form 2024
  • CTET Admit card 2024
  • HP TET Result 2023
  • SSC GD Constable Admit Card 2024
  • UPTET Notification 2024
  • SBI Clerk Result 2024

Other Exams

  • SSC CHSL 2024
  • UP PCS 2024
  • UGC NET 2024
  • RRB NTPC 2024
  • IBPS PO 2024
  • IBPS Clerk 2024
  • IBPS SO 2024
  • Top University in USA
  • Top University in Canada
  • Top University in Ireland
  • Top Universities in UK
  • Top Universities in Australia
  • Best MBA Colleges in Abroad
  • Business Management Studies Colleges

Top Countries

  • Study in USA
  • Study in UK
  • Study in Canada
  • Study in Australia
  • Study in Ireland
  • Study in Germany
  • Study in China
  • Study in Europe

Student Visas

  • Student Visa Canada
  • Student Visa UK
  • Student Visa USA
  • Student Visa Australia
  • Student Visa Germany
  • Student Visa New Zealand
  • Student Visa Ireland
  • CUET PG 2024
  • IGNOU B.Ed Admission 2024
  • DU Admission 2024
  • UP B.Ed JEE 2024
  • LPU NEST 2024
  • IIT JAM 2024
  • IGNOU Online Admission 2024
  • Universities in India
  • Top Universities in India 2024
  • Top Colleges in India
  • Top Universities in Uttar Pradesh 2024
  • Top Universities in Bihar
  • Top Universities in Madhya Pradesh 2024
  • Top Universities in Tamil Nadu 2024
  • Central Universities in India
  • CUET Exam City Intimation Slip 2024
  • IGNOU Date Sheet
  • CUET Mock Test 2024
  • CUET Admit card 2024
  • CUET PG Syllabus 2024
  • CUET Participating Universities 2024
  • CUET Previous Year Question Paper
  • CUET Syllabus 2024 for Science Students
  • E-Books and Sample Papers
  • CUET Exam Pattern 2024
  • CUET Exam Date 2024
  • CUET Syllabus 2024
  • IGNOU Exam Form 2024
  • IGNOU Result
  • CUET 2024 Admit Card

Engineering Preparation

  • Knockout JEE Main 2024
  • Test Series JEE Main 2024
  • JEE Main 2024 Rank Booster

Medical Preparation

  • Knockout NEET 2024
  • Test Series NEET 2024
  • Rank Booster NEET 2024

Online Courses

  • JEE Main One Month Course
  • NEET One Month Course
  • IBSAT Free Mock Tests
  • IIT JEE Foundation Course
  • Knockout BITSAT 2024
  • Career Guidance Tool

Top Streams

  • IT & Software Certification Courses
  • Engineering and Architecture Certification Courses
  • Programming And Development Certification Courses
  • Business and Management Certification Courses
  • Marketing Certification Courses
  • Health and Fitness Certification Courses
  • Design Certification Courses

Specializations

  • Digital Marketing Certification Courses
  • Cyber Security Certification Courses
  • Artificial Intelligence Certification Courses
  • Business Analytics Certification Courses
  • Data Science Certification Courses
  • Cloud Computing Certification Courses
  • Machine Learning Certification Courses
  • View All Certification Courses
  • UG Degree Courses
  • PG Degree Courses
  • Short Term Courses
  • Free Courses
  • Online Degrees and Diplomas
  • Compare Courses

Top Providers

  • Coursera Courses
  • Udemy Courses
  • Edx Courses
  • Swayam Courses
  • upGrad Courses
  • Simplilearn Courses
  • Great Learning Courses

मेरा पालतू कुत्ता निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi) - 100, 200, 500 शब्दों में

English Icon

मेरा पालतू कुत्ता निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi) - मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, इसके बावजूद इसे सहजातियों के अलावा अन्य जीवों से सदैव विशेष लगाव रहा है। दूसरे जीवों को अपने साथ रखकर मनुष्य को एक अलग संतोष और सुख की अनुभूति होती है। जीवन के खालीपन को दूर करने और स्वयं को व्यस्त रखने के लिए इंसान पशु-पक्षियों और दूसरे जीवों को अपने साथ रखकर पालते हैं, इन जीवों को पालतू जीव कहा जाता है और इनकी सभी जरूरतों का ध्यान पालक द्वारा रखा जाता है। हिंदी में पत्र लेखन सीखें ।

मेरा पालतू कुत्ता निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi) - 100, 200, 500 शब्दों में

बेहद चौकन्ने रहने वाले श्वान को पालतू बनाने से मनुष्य बेहद फायदे में रहा है। कुत्ते के विशेष गुण उन्हें अन्य जानवरों से अलग करते हैं। उनकी सूंघन की शक्ति बेहद सटीक होती है। पुलिस भी अपराधियों को पकड़ने में कुत्तों की मदद लेती है। विशेष प्रजाति के कुत्तों को इसके लिए खास ट्रेनिंग दी जाती है। इस कारण दुर्घटना, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदा आने की स्थिति में ये पुलिस और राहत व बचाव में लगे कर्मियों के लिए मददगार होते हैं। ये मलबे में दबे लोगों को सूंघकर लोगों की जान बचाने में मदद करते हैं। कुत्तों को मानव का पालतू पशु कहने के बजाय मानव का सच्चा मित्र कहना अधिक श्रेयस्कर होगा।

मेरा पालतू कुत्ता निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi) - दोस्ती और वफादारी की मिसाल

पालतू जानवर इंसानों के सबसे करीब होते हैं। मनुष्य अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार पालतू जानवरों को अपने वातावरण, लगाव और व्यस्त जीवन की दिनचर्या के अनुसार चुन सकते हैं। गांवों में लोग पालतू जानवर के रूप में गाय, भैंस, बकरी, बैल आदि रखते हैं। आम तौर पर पाले जाने वाले जानवरों में कुत्ते, बिल्लियाँ, खरगोश और पक्षियों को लोग अधिक पसंद करते हैं। यहां 'मेरा पालतू कुत्ता' विषय पर कुछ नमूना निबंध दिए गए हैं। इसकी मदद से आप निबंध लिख सकते हैं।

करियर संबंधी महत्वपूर्ण लेख :

  • डॉक्टर कैसे बनें?
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें
  • इंजीनियर कैसे बन सकते हैं?

मेरे पालतू कुत्ते पर 100 शब्दों का निबंध (100 Words Essay On My Pet Dog in Hindi)

बच्चों को पालतू कुत्ते पर निबंध (Kutte par nibandh) या कुत्ते पर लेख (kutte par lekh) लिखने को कहा जाता है। उसे इस प्रकार से लिख सकते हैं। पालतू जानवर के रूप में कुत्ते एक अच्छा विकल्प हैं क्योंकि वे अपने पालक के प्रति बेहद वफादार होते हैं। वे हमेशा मालिक के साथी की भूमिका में होने के साथ ही रक्षक का किरदार भी बखूबी निभाते हैं। कुत्तों को श्वान भी कहा जाता है। हल्की सी आहट से सोते से उठ जाने वाली अपनी खूबी के चलते श्वान निद्रा को विद्यार्थियों के लक्षणों में जगह दी गई है। विद्यार्थी को श्वान की तरह सोने वाला होना चाहिए-

काक चेष्टा, बको ध्यानं, श्वान निद्रा तथैव च।

अल्पहारी, गृहत्यागी, विद्यार्थी जीवन पंच लक्षणं।।

सड़क के कुत्तों और अन्य लोगों के पालतू कुत्तों के प्रति अपने स्नेह को महसूस करने के बाद मैंने भी एक पालतू जानवर के रूप में कुत्ता पालने का फैसला किया। कुत्तों को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है। पहले मैं ये निर्धारित नहीं कर पा रहा था कि कुत्ते की कौन सी नस्ल चुनूँ, लेकिन अंत में मैंने पॉमेरियन (Pomeranian) नस्ल का कुत्ता घर लाने का फैसला किया। मैं अलग-अलग रंग के पॉमेरियन कुत्तों को देखने के लिए एक पालतू जानवर की दुकान पर गया। फिर मैंने एक मनमोहक भूरे रंग का पॉमेरियन कुत्ता चुना। मैंने उसका नाम 'शेरू' रखा, जब मैं उसे घर ले गया तो वह केवल एक महीने का था।

  • 12वीं के बाद नीट के बिना किए जा सकने वाले मेडिकल कोर्स
  • 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?

मेरा पालतू कुत्ता पर 200 शब्द का निबंध (200 Words Essay On My Pet Dog in Hindi)

कुत्ते ही एकमात्र ऐसे जानवर हैं जो अपने मालिकों से बेपनाह प्यार करते हैं। वे उनके साथ खेलते हैं। उनके बाहर जाने पर गेट तक जाते हैं। वापस आने पर आहट से महसूस कर लेते हैं। उन्हें अपना प्यार जताते हैं। वे अपने मालिकों पर पूरा भरोसा करने लगते हैं। जिस दिन मैं कुत्ता लाने के लिए दुकान में गया, दुकानदार ने मुझसे पूछा आप कुत्ता क्यों लेना चाहते हैं? मैंने उनको बताया कि मुझे कुत्तों से विशेष लगाव है। ये घर की रखवाली भी करते हैं। कुत्ते अपने मालिकों के साथ खेलते हैं। उन्हें टहलाने के लिए ले जाना होता है। और, सबसे महत्वपूर्ण बात, उनके साथ नियमित टहना और खेलना हमें स्वास्थ बनाए रखने में भी मदद करता है।

मालिक अपने कुत्ते को जो सिखाते हैं, वह उस पर अमल करते हैं। कुत्ते बेहद वफादार होते हैं। हमने दुकानदार से कुत्तों के बारे में कई नई जानकारियां हासिल की। इसमें उनकी देखरेख से लेकर दिनचर्या तक की बातें शामिल थीं। हम एक कुत्ता लेकर घर पहुंचे। वह बहुत प्यारा था। मैंने उसका नाम जंबो रखा। घर पहुंचकर हमने उसके रहने के लिए एक जगह तय की। उसके भोजन के लिए हमने दुकान से स्पेशल फूड ले लिया था। घर में वह दूध-रोटी खाता है। उसके आने से घर में रौनक आ गई थी।

अन्य निबंध पढ़ें-

  • बाल दिवस पर हिंदी में भाषण
  • हिंदी दिवस पर भाषण

मेरा पालतू कुत्ता पर 500 शब्द का निबंध (500 Words Essay On My Pet Dog in Hindi)

कुत्ता सबसे वफादार जानवर माना जाता है। समय-समय पर इसकी बानगी हमें खबरों में देखने-सुनने को मिलती रहती है। कुत्ता अपनी जान पर खेलकर अपने मालिक का बचाव करता है। कुत्ता घर की रखवाली के लिए सबसे उपयुक्त जानवर माना जाता है। कोराेना काल के दौरान जब सड़कें सूनी हो गई थीं। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे, उस दौरान मुझे अपनी ड्यूटी पर लगातार जाना पड़ता था। उस दौरान मुझे महसूस हुआ कि गली के कुत्तों को खाने के लिए काफी संकट का सामना करना पड़ा।

कुत्ते गाड़ी को देखकर लपक पड़ते। फिर मुझे महसूस हुआ कि यह वे भोजन की चाह में कर रहे हैं। फिर मैं अक्सर अपने साथ बिस्कुट के पैकेट रखने लगा। जहां कुत्ते मिलते, मैं उन्हें बिस्कुट देता। वे खुशी-खुशी खाते। कई जगह तो ऐसा हुआ कि वे नियत समय पर इंतजार करने लगे। वे पीछे-पीछे कुछ दूर तक जाते। इस तरह कुत्तों के प्रति मेरा लगाव बढ़ा। इसको देखते हुए मैंने भी एक कुत्ता पालने का फैसला किया। इस निर्णय से परिवार के सभी सदस्यों ने सहमति जताई।

सभी लोग परिवार में नए सदस्य के आने की बात सुनकर रोमांचित थे। हम जानवरों की दुकान से कुत्ता लेने गए। वहां तरह-तरह की नस्ल के कुत्ते थे। उनकी लंबाई-चौड़ाई, डील-डौल, रूप-रंग सब अलग-अलग थे। मैंने एक रोटवीलर नस्ल का कुत्ता पसंद किया। वह एक महीने का बच्चा था। देखने में बड़ा प्यारा था। आम तौर पर यह कुत्ते बड़े होने पर काफी खूंखार लगते हैं। लेकिल वह पिल्ला मेरे साथ खेलने लगा और मुझे चाटने लगा। उसे अपने साथ घर ले जाने का निर्णय लेने के बाद, हम उसका भोजन, मिठाइयाँ, पट्टे, खिलौने और शैम्पू खरीदने के लिए आगे बढ़े। उसके केयर से जुड़ीं बातें दुकानदार ने बताई।

जब हम घर जा रहे थे तब पूरे समय वह कार में मेरे बगल में बैठा रहा और दृश्यों का आनंद ले रहा था। मुझे ऐसा लगा कि उसने शायद सोचा होगा कि वह अब बाहरी दुनिया में अपने जीवन का आनंद ले सकता है।

अन्य लेख पढ़ें-

  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निबंध
  • मेरा प्रिय नेता: एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध
  • शिक्षक दिवस पर निबंध

कुत्ते के साथ घर पर पहला अनुभव (First Experience At Home with dog in hindi)

घर लौटने के बाद शुरू में उन्हें अपरिचित वस्तुओं, गंधों और वातावरण से कुछ डर महसूस हुआ, लेकिन समय के साथ उन्हें हर चीज से लगाव हो गया। वह बिस्तर, सोफ़े पर कूद रहा था और उन खिलौनों से खेल रहा था जो हमने उसके लिए खरीदे थे। कुछ समय बाद, उसने भौंकना शुरू कर दिया और चूँकि यह उसके साथ मेरा पहला दिन था, मुझे पता नहीं था कि उसने ऐसा तब किया जब वह भूखा था। खाना ख़त्म करने के बाद वह दो से तीन घंटे के लिए सो गया। जब वह सो रहा था तो मैंने और मेरे परिवार ने उसके ट्रेनर के बारे में बात की ताकि वह नए काम सीख सके। जब वह सो रहा था तो मैं उसे देख रहा था और सोच रहा था कि घर का माहौल कैसे बदल गया है। घर का माहौल अब हर्षित, आनंदमय और मनोरंजक था। वह अब हमारे परिवार का सदस्य है।' वह बाहरी लोगों को देखकर भौंकने लगता है। लेकिन जैसे ही उसे मेरी ओर से चुप होने का इशारा मिलता है। वह शांत हो जाता है। वह मेरी बात समझने लगा है।

  • हिंदी दिवस पर कविता
  • प्रदूषण पर निबंध
  • दशहरा पर निबंध

कुत्ते पर 10 पंक्तियां लिखें (10 Lines on Dog in Hindi)

कई बार बच्चों को कुत्ते पर निबंध (Kutte par nibandh) या कुत्ते पर लेख (kutte par lekh) के तौर पर 10 लाइनें लिखने को कहा जाता है। बच्चे इसे इसप्रकार से लिख सकते हैं-

1. कुत्ता एक पालतू और वफादार जानवर होता है।

2. कुत्ते का जीवनकाल आम तौर पर 10 से 13 वर्ष तक होता है।

3. कुत्ते के चार पैर, दो आंख और दो कान होते हैं।

4. लोग कुत्ते को घर की रखवाली के लिए पालते हैं।

5. कुत्ता घर और सड़कों पर पाया जाता है।

6. कुत्ता रोटी, दूध, मांस, चावल और अन्य चीजें खाता है।

7. कुत्ता अपने मालिक के साथ बहुत जल्दी घुल-मिल जाता है।

8. कुत्ते के बच्चे को पिल्ला कहते हैं और यह कई रंग के होते हैं।

9. पिल्ले के 24 दांत होते हैं जबकि जवान कुत्ते के 42 दांत होते हैं।

10.कुत्ते की सूंघने की क्षमता अद्भुत होती है।

  • मेरा प्रिय खेल पर निबंध
  • दहेज प्रथा पर निबंध

कुत्ते के बारे में रोचक जानकारी (Interesting information about dogs in hindi)

कुत्ता के लिए कई पर्यायवाची शब्द हैं। इनमें प्रमुख हैं- सारमेय, सोनहा, शुनक, गंडक, श्वान,कुक्कुर आदि। कुत्तों को पटाखों से बहुत डर लगता है। कुत्ते कभी-कभार रोते हैं और यह मान्यता है कि कुत्तों का रोना अशुभ होता है। कुत्तों का रोना प्राकृतिक विपदाओं के सूचक होता है। लोग शौक भी कुत्ते पालते हैं। कुत्तों में कई प्रजाति पाई जाती है। देसी कुत्ते गलियों में आवारा घूमते पाए जाते हैं।

कुछ लोग देसी कुत्तों को पालते भी हैं। विदेशी नस्ल के कुत्तों में कई प्रजाति होती है। इनमें कुछ बहुत आकर्षक और कुछ बहुत खूंखार व डरावने होते हैं। दुनिया में कुत्तों की 500 से अधिक प्रजाति पाई जाती है। दुनिया में सबसे बुद्धिमान नस्ल का कुत्ता लैब्राडोर है। सबसे शक्तिशाली नस्ल कंगाल और तिब्बतन मस्टीफ है लेकिन यह बुद्धिमान नहीं होता और इस नस्लों को पालना कठिन भी है। जर्मन शेफर्ड घरेलू पालतू नस्ल के कुत्ते में थोड़ा बुद्धिमान भी है और शक्तिशाली भी। लैब्राडोर नस्ल के कुत्ते बहुत ही अनुशासित और होशियार होते हैं। सेना और पुलिस में इनका उपयोग होता है। जर्मन शेफर्ड, बुलडॉग, बिगल्स, पग, पूडल प्रजाति के कुत्ते भी पाले जाते हैं।

  • 10वीं क्लास से नीट की तैयारी कैसे करें?
  • एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कैसे संवारें अपना भविष्य
  • एचसीएल टेकबी कार्यक्रम के माध्यम से आईटी में कैरियर

कुत्तों से संबंधित कुछ मुहावरे और कहावतें (some proverbs/idioms about dogs in hindi)

कुत्तों को लेकर कई तरह की कहावतें मशहूर हैं। आइए उन कहावतों और उनके अर्थ जानते हैं-

1.धोबी का कुत्ता घर का न घाट का।

अर्थ- कहीं का न रहना।

2. बासी बचे न कुत्ता खाय।

अर्थ- जरूरत भर की चीज होना।

3. कुत्ते को घी नहीं पचता।

अर्थ-ओछे या तुच्छ को कोई अच्छी वस्तु मिल जाए तो वह उसे संभाल नहीं सकता।

4. घर जवांई कुत्ते बराबर।

अर्थ-सम्मान न होना।

5. भौंकने वाले कुत्ते कभी काटते नहीं।

अर्थ- जो व्यक्ति हमेशा धमकी देता है वह कभी कोई कार्रवाई नहीं करता।

6 . कुत्ते को हड्डी प्यारी।

अर्थ- जिसको जो वस्तु पसंद हो उसे वही अच्छी लगती है।

7. सीधे का मुँह कुत्ता चाटे।

अर्थ- सीधे मनुष्य का नाजायज़ फायदा सभी उठा लेते हैं।

8. कुत्ते की तरह दुम (पूंछ) हिलाना।

अर्थ- ख़ुशामद में हरदम लगे रहना।

9. कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती।

अर्थ- किसी का स्वभाव नहीं बदला जा सकता।

10. खौरही कुतिया मखमली झूल।

अर्थ- जब कोई कुरूप मनुष्य बहुत शौक-शृंगार करता है या सुन्दर वेशभूषा धारण करता है।

11. किस्मत खराब हो तो ऊंट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट लेता है।

अर्थ - ऐसा देखा तो गया है कि कई बार सब प्रकार की सावधानी बरतने पर भी अहित हो जाता है।

  • गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर भाषण
  • वायु प्रदूषण पर निबंध
  • होली पर निबंध

Applications for Admissions are open.

Aakash iACST Scholarship Test 2024

Aakash iACST Scholarship Test 2024

Get up to 90% scholarship on NEET, JEE & Foundation courses

ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

Register FREE for ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

JEE Main Important Physics formulas

JEE Main Important Physics formulas

As per latest 2024 syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

PW JEE Coaching

PW JEE Coaching

Enrol in PW Vidyapeeth center for JEE coaching

PW NEET Coaching

PW NEET Coaching

Enrol in PW Vidyapeeth center for NEET coaching

JEE Main Important Chemistry formulas

JEE Main Important Chemistry formulas

As per latest 2024 syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

Download Careers360 App's

Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile

student

Certifications

student

We Appeared in

Economic Times

ESSAY KI DUNIYA

HINDI ESSAYS & TOPICS

Essay on Dog in Hindi – कुत्ता पर निबंध

November 16, 2017 by essaykiduniya

Get information about Dog in Hindi. Here you will get Paragraph and Short Essay on Dog in Hindi Language for students of all Classes in 150, 300 and 400 words. यहां आपको सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए हिंदी भाषा में कुत्ता पर निबंध मिलेगा।

Essay on Dog in Hindi

Kutte par Nibandh – Essay on Dog in Hindi – कुत्ता पर निबंध ( 150 Words )

कुत्ता पहला ऐसा जानवर है जो इंसान के द्वारा पालतु बनाया गया था। यह बहुत ही वफादार होता है। यह इंसानों की तरह आँखों में आँखे डालकर हाव भाव को समझ सकता है। कुतों में 13 अलग अलग प्रकार का खुन पाया जाता है। कुत्तों को ज्यादा गर्मी लगती है और यह सिर्फ नाक और पंजो से ही पसीना निकालते है। इनकी सुँघने की शक्ति बहुत ही ज्यादा होती है जिस वजह से इनका इस्तमाल नशीले पदार्थ और विस्फोटक आदि ढुँढने के लिए किया जाता है।

कुतों की सुनने की क्षमता भी इंसानों से 5 गुना ज्यादा होती है। कुतिया अपने बच्चों को 62 दिन तक गर्भ में रखती है। कुते के बच्चे जन्म के समय अँधे, बहरे और बिना दाँतो वाले होते हैं। कुत्ते हमें गलियों में और घरों में देखने को मिल जाते हैं। ये रोटी, ब्रैड आदि खाते हैं। यह जिस घर में रहते है उसकी हमेशा रक्षा करते है और उस घर के लोगों को हानि भी नहीं पहुँचाते हैं।

Short Essay on Dog in Hindi Language – कुत्ता पर निबंध (300 Words) 

‘कुत्ते’ एक पालतू पशु है| यह एक चार-पैर वाला जानवर है इसमें दो उज्ज्वल आँख, दो कान, तेज दांत और एक छोटी पूंछ है। कुत्ते कई प्रकार के होते हैं| कुत्तों के रंग अलग-अलग हैं वे विभिन्न आकार के होते हैं| कुत्ते एक बहुत उपयोगी और एक वफादार पशु है|  कुत्ते पानी में तैर सकते हैं। यह दुनिया में हर जगह पाया जाता है यह अपने मालिक को बहुत प्यार करता है यह घर से चोरों से देखभाल करता है पुलिसकर्मियों ने चोरों और अपराधियों को बाहर निकालने में कुत्तों का इस्तेमाल किया।

कुत्ते चावल, रोटी, मछली, मांस आदि खाते हैं। एक कुत्ते एक समय में चार से पांच पिल्लों को जन्म देती है। कुत्ते की उम्र 15 से 20 वर्ष है और वे दुनिया के लगभग सभी देशों में देखी जा सकती हैं। कुत्ते को मनुष्यों का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है वे अपने जीवन की कीमत पर अपने स्वामी की रक्षा करते हैं कुत्ते को पुलिस द्वारा चोरों और अपराधियों के शिकार और खोज करने के लिए स्लेजें खींचने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। अच्छा भेड़ का कुत्ता भेड़-बकरियों के भेड़-बकरियों के साथ-साथ चरवाहों की देखभाल कर सकता है कई प्रकार के उपयोगी कार्य करने के लिए कुत्तों को प्रशिक्षित किया जा सकता है।

कुत्तों को अपने दोस्तों के रूप में घरों में पालतू जानवरों के रूप में रखा जाता है। लोग कुत्तों को प्यार करना पसंद करते हैं क्योंकि वे अपने स्वामी के प्रति बहुत ही वफादार हैं.वे अपने उद्देश्य को निस्वार्थ निभाते हैं। वे अपने स्वामी जीवन को बचाने के लिए अपने जीवन का त्याग करने के लिए तैयार हैं। लेकिन कुछ लोग डॉन ‘ टी मूल्य कुत्ते। लेकिन कुत्तों वास्तव में पृथ्वी पर वफादार जानवर हैं|

Essay on Dog in Hindi – Story of A Dog in Hindi Language – Kutte ki Kahani ( 400 words )

मेरा जन्म हिमालय गांव के खूबसूरत माहौल में हुआ था, मेरी मां कुत्तों के लाहसस अप्सो नस्ल के थे। मैं सात पिल्ले में से एक था|मेरे मालिक ने मेरा नाम शेरू रखा है। क्योंकि मेरे पुराने सफेद पीठ पर मेरे पास बहुत बड़ा ब्लैक स्पॉट था मेरे जन्म के दिन से ही मेरे लिए रोमांच से भरा हुआ है मेरा मालिक एक खराब चटाई था इसलिए वह हमें देने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं था। मुझे अक्सर अपने भाइयों और बहनों से बहुत कम खाना खाने के लिए लड़ना पड़ता था, जिसे मेरे स्वामी ने अपना रास्ता फेंक दिया था मेरे जन्म के एक साल बाद मेरी ‘माँ’ मुझे छोड़कर चली गई।

मैंने उसे हर जगह खोजा, लेकिन मैं उसे नहीं ढूंढ सका। तब से मैं पड़ोस में लोगों द्वारा फेंका गया भोजन स्क्रैप्स पर रह रहा हूं। मेरे शुरुआती वर्षों में मैं गंभीर रूप से बीमार नहीं था या किसी गंभीर दुर्घटना के साथ मुलाकात में भाग्यशाली था। धीरे-धीरे मैं एक सुंदर कुत्ते में बड़ा हुआ मेरे पास सुंदर सफेद बाल थे-मेरे तन। मेरी नाक छोटी और काली थी मेरे पैर अच्छी तरह से गुदगुदा थे और मेरी आँखों में उनमें चमक थी। वास्तव में मुझे पड़ोस के अन्य सभी कुत्तों के द्वारा एक सुंदर कुत्ता माना जाता था। मेरी गरीबी के बावजूद मेरा मालिक मुझे प्यार करता था और मुझे बहुत ख्याल रखता था और मैंने बदले में इस दयालुता को अपनी अल्प संपत्ति और उसकी भेड़ से दूर देखकर निरंतरता की खोज की है। रात में मैं अपने दोस्तों के साथ गांव में गश्त हो जाता है। कई उदाहरण हैं जब हमारे भौंकने से चोरों और चोरों को दूर किया गया है। लेकिन एक दिन मेरे गुरु की मृत्यु हो गई। उसकी मृत्यु से पहले उसने मुझे एक और सज्जन को दे दिया।

मेरे नए गुरु शायद ही कभी मेरे बारे में परेशान थे हालांकि, उनकी पत्नी एक तरह की औरत थी उसने मुझे दिन में दो बार खिलाया। और मेरी जिंदगी में पहली बार मुझे भोजन से पेट भरा था। धीरे-धीरे हमारे गांव के एक छोटे से शहर में बढ़ी मैंने इसके बारे में कोई सूचना नहीं ली थी एक दिन तक, जब हेमैन के शहर-पैदा हुए बेटे ने अपनी नई कार में अतीत को छोड़ते हुए मेरी पूंछ को कुचल दिया था। लेकिन ऐसी घटनाओं को छोड़कर मेरा जीवन शांतिपूर्ण रहा है आज, जब मैं सूरज में लेटता हूं और अतीत के बारे में सोचता हूं, मुझे लगता है कि मैंने वास्तव में एक विशेषाधिकार प्राप्त जीवन का नेतृत्व किया है। यह हिमालयी कुत्ते के जीवन में एक दुर्लभ वस्तु है।

हम आशा करते हैं कि आप इस निबंध ( Short Essay on Dog in Hindi Language – कुत्ता पर निबंध ) को पसंद करेंगे।

More Articles: 

New Essay on My Pet Animal in Hindi – मेरा पालतू पशु पर निबंध

Essay on Tiger in Hindi – बाघ पर निबंध

Cow Essay in Hindi – गाय पर निबंध

Essay on Elephant in Hindi – हाथी पर निबंध

Essay on Zebra in Hindi – ज़ेबरा पर निबंध

dog par essay hindi

hindi parichay

मेरा प्रिय जानवर कुत्ता पर छोटा और बड़ा निबंध

HindiParichay पाठकों को नमस्कार… यहां आपको वफादार पशु कुत्ता पर निबंध के बारे में जानने को मिलेगा।

अगर आप छात्र हो और आपके विद्यालय में आपसे Dog Essay in Hindi Language में लिखने को बोला है तो हमने कुत्तों पर निबंध लिखा है जिसका उपयोग आप अपने विद्यालय में कर सकते हैं।

About Dog in Hindi

प्राचीन काल से ही जब आदिमानव का जमाना हुआ करता था तभी से कुत्तों की प्रजाति का उपयोग होता है। आज के समय में लोग कुत्ता पालना बहुत पसंद करते है।

प्राचीन काल से ही जब आदिमानव जंगलों में रहा करते थे तभी से वह कुत्तों को अपना पालतू जानवर बनाना सही समझते थे क्योंकि कुत्तों में सुनने और सूंघने की जो ताकत होती है व अन्य कई जानवरों से ज्यादा अच्छी होती है।

कुत्तों की सूंघने की शक्ति बहुत ही अच्छी होती है और वह कच्चे माँस और जानवरों की गंध को सूंघ लेते थे जिससे कि उनके साथ आदि मानव जानवर की गंध को पाकर उन्हें खा जाते हैं और रात में जब आदि मानव अपने कबीले में रात के समय सो जाते थे तब कुत्ते रात भर जाग कर अपने मालिक की रक्षा करते थे।

यह प्रथा आज भी चलती आ रही है, कुत्ता आज भी रात में जाकर अपने मालिक और अपने घर की रक्षा करते हैं, कुत्तों के जैसा जानवर पूरे इतिहास में आज तक नहीं पाया गया है।

किसी भी जानवर पर विश्वास नहीं किया जा सकता लेकिन कुत्ता ही एक मात्र एक ऐसा जानवर है जो कई सालों तक अपने मालिक को नहीं भूलता है और उसके लिए इंतजार करता रहता है। कुत्ता अपने मालिक के लिए वफादार और एक पालतू जानवर साबित हुआ है, कुत्ता मांसाहारी, शाकाहारी दोनों होता है।

Dog Essay in Hindi 10 Lines

Dog Essay in Hindi

सभी के लिए एक कुत्ता पालतू जानवर होता है, उनके पास दो आँख, एक नाक, एक मुंह और दो कान होते हैं, इसके साथ-साथ उसके चार पैर और एक छोटी थी पूछ होती हैं। किसी भी कुत्ता के दांत तेज और नुकीले होते हैं, ताकि वह बहुत आसानी से किसी भी चीज  को चीर-फाड़ सके और अपना भोजन आसानी से खा सके।

कुत्ता बहुत ही चालाक जानवर है और चोरों को पकड़ने और घर की रक्षा करने में बहुत उपयोगी है। कुत्तों की दौड़ने और सूंघने की क्षमता बहुत ही अच्छी होती है, कुत्ता बहुत तेजी से दौड़ता है, प्यार से और जोर से भोक्ता है और अजनबियों पर भौकना हमला करना इसकी खासियत होती है। एक कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है।

Grammarly Writing Support

वैज्ञानिकों द्वारा मानित है कि एक कुत्ता का जीवनकाल बहुत ही छोटा होता है। यह लगभग 12-15 साल तक जीवित रह सकता है।

वैज्ञानिकों की मान्यताओं के अनुसार एक कुत्ता का जीवन काल उनके आकार पर निर्भर करता है जैसे कि छोटा कुत्ता लंबा जीवन जीते हैं और बड़ा कुत्ता का जीवन औरों के मुकाबले कम होता है। एक मादा कुत्ता एक समय में 7-8 बच्चे से ज्यादा बच्चे भी दे सकती है और कुत्तों की कुछ नसल ऐसी भी होती है जिसमें वो केवल एक बार में एक ही बच्चे को जन्म देती है और उसे दूध पिलाती है। इसलिए स्तनपायी श्रेणी में कुत्ते आते हैं।

कुत्तों के बच्चे को पिल्ला (puppy) कहा जाता है।

कुत्ता अपने मालिक से बहुत प्रेम करते है, जब भी कुत्ता अपने मालिक को देखता है तो वह अपनी पूंछ हिलाने लगता है और उसकी जीभ बाहर लटकने लगती है, जब तक कुत्ता का मालिक उनके सिर पर हाथ नहीं फेरता वह बेचैन रहते हैं। कुत्ता अपने मालिक से अत्यंत प्रेम करता है।

Essay on Dog in Hindi For Class 1, 2, 3, 4, ,5 ,6 ,7 ,8 , 9, 10, 11, 12

Dog Photo

दुनिया के सभी पालतू जानवरों में कुत्ता सर्वोपरि माना जाता है। एक कुत्ता पालतू जानवर होता है कुत्तों के पास दो आँख, एक नाक, एक मुंह और दो कान होते हैं, उसके साथ-साथ उसके चार पैर और एक छोटी थी पूछ जिसे सब कुत्तों की दुम भी कह सकते हैं।

किसी भी कुत्तों के दांत तेज और नुकीले होते हैं, ताकि वह बहुत आसानी से किसी भी चीज को चीर-फाड़ कर सके और अपना भोजन आसानी से खा सके।

कुत्ता बहुत ही चालाक जानवर है और चोरों को पकड़ने और घर की रक्षा करने में बहुत उपयोगी है।

कुत्तों की दौड़ने की क्षमता बहुत ही अच्छी होता है, कुत्ता बहुत तेज दौड़ता है, प्यार से और जोर से भौंकता है और अजनबियों पर हमला करना इसकी खासियत होती है। एक कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है।

  • Dog Information in Hindi

वैज्ञानिकों की मान्यताओं के अनुसार एक कुत्ता का जीवन कल उनके आकार पर निर्भर करता है जैसे कि छोटे कुत्ते लंबा जीवन जीते हैं और बड़े कुत्तों का जीवन औरों के मुकाबले कम होता है।

एक मादा कुत्ता एक समय में 7-8 बच्चे से ज्यादा बच्चे भी दे सकती है और कुत्तों की कुछ नसल ऐसी भी होती है जिसमें वो केवल एक बार में एक ही बच्चे को जन्म देती है और उसे दूध पिलाती है।

  • कुत्तों का वर्गीकरण

कुत्तों को उनकी नसल के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है। कुत्तों को उनके काम के अनुसार भी वर्गीकृत किया जाता है जैसे हाउस डॉग, बॉडीगार्ड डॉग, गार्ड डॉग, हेरिंग डॉग, हंटिंग डॉग, मिलिट्री डॉग, पुलिस डॉग, गाइड डॉग, स्निफर डॉग, इत्यादि।

कुत्तों में सूंघने की अद्भुत शक्ति होती है, जिसकी सहायता से पुलिस सुराग को आसानी से खोज लेता है, हत्यारों, चोरों, डाकुओं और बारीक से बारीक चीजों को आसानी से पकड़ सकते है। मिलिट्री कुत्तों को ट्रैक करने और बम का पता लगाने के लिए भी प्रशिक्षित करती हैं। कुत्तों को देशी-विदेशी कुत्तों में भी वर्गीकृत किया गया है।

  • कुत्तों की जरूरत

पालतू कुत्ते को लोग अपने परिवार का हिस्सा मानते है, कुत्तों को घर की रख वाली के लिए भी रखा जाता है, मिलिट्री कुत्तों को सरहदों पर रखा  जाता है, खोजी कुत्तों को हवाई अड्डों, पुलिस स्टेशनों, देश की सीमाओं और स्कूलों में नियुक्त किया जाता है।

पालतू कुत्तों की जरूरत घर की और घर में रहने वालों की रक्षा करने के लिए पाला जाता है।

ट्रैकिंग, हंटिंग और शिकार के लिए कुत्तों की सबसे ज्यादा जरुरत पड़ती हैं। सभी कुत्तों को उनके मानव साथियों के लिए सूंघने, सुनने, देखने और शिकार ढूंढ कर लाने व अपनी रक्षा करवाने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाता है।

  • कुत्तों का प्यार

कुत्ता अपने मालिक से बहुत प्रेम करता है, जब भी कुत्ता अपने मालिक को देखता है तो उसकी पूंछ हिलने लगती है और उसकी जीभ बाहर लटकने लगती है। जब तक कुत्तों का मालिक उसके सिर पर हाथ नहीं फेरता तो वह बेचैन रहता है। कुत्ता अपने मालिक से अत्यंत प्रेम करता है।

सम्पूर्ण दुनिया में हर जगह कुत्ता मिलता हैं। कुत्तों की नस्ल विभिन्न प्रकार की होती है और इन नस्ल को देशी और विदेशी नस्ल में वर्गीकृत किया गया है।

कुत्ता बहुत वफादार जानवर है, कुत्ता इतना वफादार होते है कि वो मरते दम तक अपने मालिक को नहीं भूलते है।

मालिक के घर न आने पर कई बार कुत्ते खाना पीना तक छोड़ देते है, इनमें तेज दिमाग और चीजों को सूंघने की तीव्र क्षमता होती है। इनमें पानी में तैरना, ऊंचाइयों से, कहीं से भी कूदना जैसे कई गुण होते हैं।  हमेशा अपने मालिक के लिए वफादार रहते है वो कभी अपने मालिक को नुकसान नहीं देते।

कुत्तों की कबर की कहानी: Dog Story in Hindi

Dog Short Story with Moral

कुत्तों के प्यार की कहानी: यह एक सच्चे और वफादार कुत्ते की कहानी है जिसे पढ़ कर आपके दिल में कुत्तों के लिए प्यार उमड़ जाएगा। यह एक ऐसे कुत्ते की कहानी है जिसका अपने मालिक पर अटूट विश्वास और प्रेम था।

यह कहानी है यूपी के बुलंदशहर जिले की जहां एक कुत्ता की कब्र है, जिसकी लोग सालों से पूजा करते आ रहे हैं।

जी ये बात आपको अजीब बेशक लग रही होगी लेकिन यह एकदम सच है, इस कहानी के चलते मैं इस जगह जा कर भी आया हूँ।

वहाँ कोई भी व्यक्ति किसी कुत्तों पर हाथ नहीं उठाता और कुत्तों की कब्र पर जाकर पूजा करते हैं, इसकी अजब-गजब मान्‍यता है। होली , दीपावली को यहां मेला भी लगता है। दूर-दूर से लोग मन्नत मांगने आते हैं।

Dog Short Story with Moral in Hindi

  • इस मंदिर को कुत्तों की कब्र के नाम से जाना जाता है। बड़े-बुर्जुग बताते हैं, करीब 100 साल पहले यहां लटूरिया बाबा रहते थे।
  • उनके साथ एक कुत्ता रहता था। बाबा सिद्ध पुरूष थे, लेकिन उन्‍हें दिखाई नहीं देता था।
  • बाबा को अगर कोई सामान मंगाना होता था, तो वह कुत्ता के गले में थैला डाल देते थे और कुत्ता बाजार से सामान लेकर आ जाता था।
  • लटूरिया बाबा ने करीब 100 साल पहले मंदिर वाले स्‍थान पर समाधि ले ली थी। कहा जाता है कि कुत्ता भी उसी समाधि में कूद गया।
  • लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया, लेकिन वह फिर कूद गया। बाबा की समाधि से कुत्ते को जब-जब निकालते थे, तब-तब वह खाना-पीना छोड़ देता था।
  • लटूरिया बाबा ने प्राण त्यागने से पहले कहा- “सबसे पहले कुत्ता की पूजा होगी, उसके बाद मेरी।” तभी से कुत्ता की पूजा शुरू हो गई।

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बहुत ही अच्छा लगा होगा और यदि आपको कुत्ता पर निबंध अच्छा लगा है और कुत्तों की कहानी अच्छी लगी होगी तो कृपया शेयर जरूर करें, आपका एक शेयर हमें बहुत मोटिवेट करता है।

– My Dog Essay in Hindi

Table of Contents

Similar Posts

होली पर छोटा और बड़ा निबंध

होली पर छोटा और बड़ा निबंध

हिंदु धर्म में अनेकों त्योहार मनाए जाते हैं उन त्योहारों में होली भी एक त्यौहार है जिसे मनाने वालों की संख्या करोड़ों में है। होली को भारतीय लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। होली का पर्व पूरे भारत के अंतर्गत बनाया जाता है। हर भारतवासी होली का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ…

विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए बाल दिवस 2023 पर निबंध 100 से 600 शब्दों में

विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए बाल दिवस 2023 पर निबंध 100 से 600 शब्दों में

नमस्कार, आप सभी छात्रों के लिए बाल दिवस पर निबंध (Bal Diwas Essay in Hindi) उपलब्ध है। बच्चों के लिए बड़ों के लिए बाल दिवस पर हिंदी निबंध (Children’s Day Essay in Hindi) लिखा गया है. बाल दिवस भारत में मनाया जाता है। बाल दिवस चाचा नेहरू जी के जन्मदिन के अवसर पर उसी दिन मनाया जाता है….

होली पर निबंध 2020 (रंगों के त्यौहार का महत्व)

होली पर निबंध 2020 (रंगों के त्यौहार का महत्व)

होली पर निबंध के इस लेख को शुरू करने से पहले आपको HindiParichay.com की और से होली की ढेर सारी शुभकामनाएं…! आज हम आपको होली के बारे में जानकारी देंगे। प्रिय मित्रों, मैं आपको बता दूँ की होली 2020 आ चुका है तो आप सभी अपनी पिचकारियाँ बिल्कुल तैयार कर लीजिये और गुब्बारे पानी के…

आतंकवाद पर निबंध प्रस्तावना सहित

आतंकवाद पर निबंध प्रस्तावना सहित

आतंकवाद पर निबंध: आतंकवादी लोग आतंकवाद को फैलाते है। इन आतंकवादियों का केवल एक लक्ष्य होता है आतंकवाद फैलाना और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना। उनकी इच्छा और उनका लक्ष्य हमेशा से ही अन्य साधारण लोगों के लिए नुकसानदेह रहा है और आतंकवाद से आम आदमी हमेशा से ही कुछ न कुछ खोता रहा है। हालही…

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर 10 लाइन और वाक्य

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर 10 लाइन और वाक्य

शीर्षक: 10 Lines on Beti Bachao Beti Padhao in Hindi नमस्कार प्रिय पाठकों आज मैं कुछ ऐसे मुद्दे पर कुछ शब्द लिख रहा हूँ जिसको पढ़ना बहुत ही अनिवार्य सा हो गया है। भारत में प्राचीन समय से ही स्त्री और महिलाओं को वो सम्मान नहीं मिला है जो दरअसल उन्हे मिलना चाहिए। एक महिला…

पर्यावरण प्रदूषण पर 10 लाइन का निबंध

पर्यावरण प्रदूषण पर 10 लाइन का निबंध

शीर्षक: 10 Lines On Pollution In Hindi आज के दौर में सबसे बड़ी समस्या अगर कहा जा सकता है तो प्रदूषण को सबसे बड़ी समस्या कहा जा सकता है। प्रदूषण ऐसी समस्या है जो इस देश को दीमक की तरह खत्म कर रहा है। प्रदूषण के कारण दिन प्रतिदिन लोग बीमार होते जा रहे है,…

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

Essay on dog in hindi कुत्ते पर निबंध.

Write an essay on Dog in Hindi language – कुत्ते पर निबंध| Read an essay on my favourite pet dog in Hindi, but to write better to need to know few lines about Dog in Hindi. Now essay on dog for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 ,9, 10, 11 and 12. Essay on my pet dog in Hindi was asked in many competitive exams as well because they want to see their viewpoint on animals. Get more to know about labrador dog information in Hindi. Read an essay on dog in Hindi to get better results in your exams.

Paragraph on Dog in Hindi or write an essay on dog in Hindi.

Hindiinhindi essay on Dog in Hindi

Essay on Dog in Hindi 100 Words

कुत्ता एक पालतू जानवर है। यह चार टांग का जानवर होता है। इसकी दो ऑख होती है। इसके दो कान और नोकिले दांत व एक पूंछ भी होती है। कुत्ते कई प्रकार के होते है। कुछ कुत्तों के पूरे शरीर पर नरम बाल भी होते है और कुछ कुत्ते के लम्बे बाल होते है।

कुछ कुत्ते कद में लम्बे होते है व कुछ छोटे होते है इनकी उम्र लगभग 12 से 15 साल के बीच में होती है। कुत्ते कई प्रकार के रंगों में पाये जाते है। इनके अलग-अलग वजन भी होता है। यह एक वफादार और आज्ञाकारी जानवर होता है। कुत्ता इंसानों का बहुत ही बडा दोस्त होता है। मुझे कुत्तो से बहुत प्यार है।

Essay on Animals in Hindi

Essay on Horse in Hindi

Essay on Dog in Hindi 300 Words

Hindiinhindi hindi essay

कुत्ता एक पालतू जानवर है, जिसका वैज्ञानिक नाम कैनिस लुपुस फैमिलिरिस है। पूरे विश्व भर में मनुष्य द्वारा सबसे पहले पालतू बनाया जाने वाला जानवर कुत्ते ही हैं और मूल रूप से कुत्ते भेड़ियों की नस्ल के हैं। कुत्ते मनुष्य के के लिए बहुत ही उपयोगी और आज्ञाकारी जानवर है, जिस वजह से यह उनका सबसे प्रिय मित्र माना जाता है। यह मनुष्य के लिए वफादार साबित हो चुके हैं क्योंकि यह मनुष्य द्वारा बोलने के तरीके और स्वभाव हो भली भांति समझते हैं।

कुत्ते स्तनधारियों की श्रेणी में आते हैं क्योंकि यह पिल्ले को जन्म देता है। इनका तेज दिमाग और सूंघने की शक्ति इन्हे और जानवरो से बिलकुल अलग कर देती है। इसके दाँत बहुत ही तेज और नुकीले होते हैं, जबकि पूँछ छोटी और टेढ़ी होती है। कुत्तो की पतली टांगे उन्हें तेज दौड़ने मे मदद करती है। कुत्ते आम तौर पर मांस खाना पसंद करते है किन्तु घरेलू कुत्ते मांस छोड़ कर बिस्कुट खाना पसंद करते है।

कुत्ते अपने मालिक के प्रति बहुत ही वफादार होते है जो उन्हें कबि भी धोखा नहीं देते, चाहे वह गरीब, भिखारी या अमीर हो। यह बहुत ही मित्रवत होता है हालांकि, पागल होने पर बहुत ही खतरनाक हो जाता है। कुत्ता मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है।

कुत्ते बहुत सारी नस्लों में पूरे विष्व भर में पाए जाते है, जिनके रंग, आकार, और वजन अलग अलग है। कुत्तों को उनके काम करने के तरीके के अनुसार श्रेणीबद्ध किया गया है; जैसे की – गार्ड कुत्ते, हैरडिंग (चरवाहा) कुत्ते, शिकारी कुत्ते, पुलिस के कुत्ते, पथप्रदर्शक कुत्ते, खोजी कुत्ते आदि। इसीलिए पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कुत्तों की सहायता लेती है। रात मे अगर चोर घर में घुसे तो कुत्ता भोंकने लगता है, जिससे पडोसी भी सावधान हो जाते है, और चोर को मजबूरन वापिस भागना पड़ता है।

Hindi Essay

Essay on Tiger in Hindi

Essay on Parrot in Hindi

Essay on Peacock in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

dog par essay hindi

Hindi In Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense

HindiMeinNibandh.in हिंदी में निबंध (Essay In Hindi) Copy Paste Download

कुत्ता पर निबंध (dog essay in hindi).

Kutte Par Nibandh :- आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको एक रोचक और मनोहारी विषय पर चर्चा करेंगे - "कुत्ते पर निबंध"। कहा जाता है कि कुत्ता मनुष्य का सबसे वफादार दोस्त है। वे हमारे जीवन में न केवल आनंद और प्यार का स्रोत हैं, बल्कि उनकी सेवा और संबंध हमारे लिए अनमोल हैं।

इस निबंध में हम इस नामी-गिरामी दोस्त के विशेषताओं, सेवा का महत्व, उनके संग जीने के लाभ और हमारी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बात करेंगे। यह निबंध आपको कुत्तों के बारे में नए और रोचक ज्ञान के साथ-साथ, आपके मन में एक प्यार भरी भावना भी जगाएगा।

चलिए, अब हम इस रोमांचक यात्रा पर निकलते हैं।

कुत्ते पर निबंध हिंदी में (Kutte Par Nibandh In Hindi)

I. प्रस्तावना.

कुत्ते विश्वभर में पाए जाने वाले एक प्रमुख पालतू जानवर हैं। वे मनुष्य के सबसे वफादार और निष्ठावान साथी हैं जिनका साथ हमें खुशहाली और सुरक्षा की भावना प्रदान करता है। कुत्तों का आदर्श प्रेम और सेवा का प्रतीक होता है। उनकी जानवरों के साथ बांधन में खुशी मिलती है।

इस निबंध का मुख्य उद्देश्य है कुत्तों के महत्व और प्रेम को समझना और लोगों को कुत्ते के संग जीने के लाभों के बारे में जागरूक करना। यह निबंध विभिन्न पहलुओं के माध्यम से कुत्तों के साथीत्व के महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेगा और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को प्रकट करेगा।

II. कुत्ते की विशेषताएँ

A. शारीरिक विशेषताएँ.

कुत्तों के शारीर की गतिशीलता, सुंदरता और आकर्षक आकृति उनके अद्भुत विशेषताओं में से कुछ हैं।

उनके बाल, चमकदार आंखें और खूबसूरत मुख्यता उनकी प्रतिभा का प्रतीक हैं।

B. बुद्धिमत्ता और अनुशासन

कुत्ते में अत्यंत बुद्धिमत्ता होती है। वे अपने मालिक की सूचनाओं को जल्दी समझते हैं और उन्हें पालन करते हैं।

कुत्ते अनुशासनापूर्ण होते हैं और अपने मालिक के आदेशों को मानते हैं। यह उनकी बुद्धिमत्ता की प्रमाणित गुणवत्ता है।

C. निष्ठा और सच्चाई की गुणवत्ता

कुत्ते में निष्ठा और सच्चाई की गुणवत्ता होती है। वे अपने मालिक के प्रति वफादार होते हैं और उन्हें हमेशा समर्पित रहते हैं।

कुत्ते सदैव अपने मालिक के साथी की भूमिका में निष्ठा और सच्चाई बनाए रखते हैं। वे कभी अपने स्वार्थ के लिए नहीं बदलते हैं और सच्ची प्रेम और विश्वास की मिसाल स्थापित करते हैं।

III. कुत्ते का सम्पर्क और सम्बंध

A. मानव-कुत्ते का सम्बंध.

मानव-कुत्ते का सम्बंध एक पुराना और गहरा संबंध है। यह संबंध अधिकांश मानव सभ्यताओं में पाया जाता है।

कुत्ते हमारे साथ रहने के लिए अपने मालिकों का सम्मान करते हैं और हमारे अकेलेपन को कम करते हैं।

B. कुत्ते के साथ संगीता और आत्मीयता

कुत्ते के साथ संगीता और आत्मीयता अनुभव होता है। वे हमारे साथ संगीत का आनंद लेने में भागीदार बनते हैं और हमें खुशहाली का एहसास कराते हैं।

C. सामाजिक और राष्ट्रीय महत्व

कुत्तों का सामाजिक और राष्ट्रीय महत्व मान्यता में है। उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में और रोगों के पहचान करने में उपयोग किया जाता है।

कुत्तों को सेना और पुलिस में बहुत अहम भूमिका मिलती है, जहां उनकी सदैव तैयारी और वफादारी की मांग होती है।

कुछ क्षेत्रों में कुत्ते को खेलों और उत्सवों का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, जो समाजिक और राष्ट्रीय संगठनताओं के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

IV. कुत्ते की सेवा और योगदान

A. गृहपालक के रूप में कुत्ते का योगदान.

कुत्ते गृहपालक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। वे हमारे घर की रक्षा करते हैं और हमें सुरक्षित महसूस कराते हैं।

कुत्ते हमारे लिए एक स्नेही साथी के रूप में भी काम करते हैं जो हमारे अकेलेपन को कम करते हैं और हमें आनंद देते हैं।

B. चिकित्सा और सुरक्षा के क्षेत्र में कुत्तों का महत्व

कुत्तों का चिकित्सा और सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्हें रोगों की पहचान करने में और चिकित्सा उपचार में उपयोग किया जाता है।

कुछ नस्लों के कुत्ते न्यूक्लियर, जागरूकता और ड्रग नशे की पहचान करने के लिए खास तरीके से प्रशिक्षित होते हैं।

C. अंतरराष्ट्रीय और सेना क्षेत्र में कुत्तों का उपयोग

कुत्ते अंतरराष्ट्रीय और सेना क्षेत्र में विभिन्न उपयोगों के लिए इस्तेमाल होते हैं। वे सुरक्षा और जांच कार्यों में मदद करते हैं और नामुमकिन कार्रवाई में भी खुद को प्रदर्शित करते हैं।

कुछ विशेष नस्ल के कुत्ते बम नस्लें, रक्षा और जासूसी के क्षेत्र में सेना को मदद करते हैं। उनकी त्रयी और बुद्धिमत्ता उन्हें आपातकालीन स्थितियों में उपयोगी बनाती हैं।

V. कुत्ते के साथ जीने के लाभ

A. मनोरंजन और तनाव से राहत.

कुत्ते के साथ जीने से हमें मनोरंजन का अवसर मिलता है। उनकी खुशी और खिलखिलाहट हमें आनंद देती है और हमारी तनाव से राहत प्रदान करती है।

B. स्वास्थ्य लाभ

कुत्ते के साथ समय बिताना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। उनके साथ घुमना, खेलना और व्यायाम करना हमारी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाता है और हमें स्वस्थ रखता है।

C. अनुभवों और सीखों का स्रोत

कुत्ते के साथ जीने से हमें अनुभवों का स्रोत मिलता है। उनके साथ वक्त बिताने से हमें नई चीजें सीखने का और नये संगीत, खेल और आराम की कला से परिचित होने का मौका मिलता है।

कुत्ते के साथ जीने से हमें अन्याय से लड़ना, आपातकाल में आपसी सहायता करना और एक वफादार और समर्पित साथी की सेवा करना सिखाता है। वे हमारे लिए आदर्श साथी होते हैं जो हमेशा हमारे साथ होते हैं और हमें नयी दिशाओं की ओर प्रेरित करते हैं।

VI. कुत्ते के प्रति संवेदना और जिम्मेदारियाँ

A. जागरूकता और कुत्तों के अधिकार.

हमें कुत्तों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और उनके अधिकारों की जागरूकता रखनी चाहिए। वे भी जीव जन्तु हैं और उन्हें यातना नहीं पहुंचानी चाहिए।

B. कुत्ते की देखभाल और प्रेम

हमें अपने कुत्तों की देखभाल करनी चाहिए और उन्हें प्रेम और ध्यान देना चाहिए। वे उन्हें स्वस्थ रखने के लिए उचित आहार, व्यायाम और वैक्सीनेशन की जरूरत होती है।

C. जिम्मेदारी और पालन करने की आवश्यकता

हमें कुत्ते की जिम्मेदारी और पालन करने की आवश्यकता होती है। हमें उनकी स्वच्छता, आहार, प्रकृति के साथ समय बिताने, उनकी स्वस्थता की देखभाल, उनकी सामाजिकीकरण करने और उनके संग खेलने की जिम्मेदारी होती है।

हमें अपने द्वारा पाले जानवरों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारियों का पूरा निर्वाह करना चाहिए। हमें सुरक्षित और आदर्श माहौल साधारित करने के लिए कुत्ते की जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए।

VII. निष्कर्ष

कुत्ते मानव समाज में महत्वपूर्ण हैं और हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनका संग हमें खुशी, मनोरंजन और सहयोग प्रदान करता है। हमें उन्हें महत्व और सम्मान देना चाहिए।

कुत्ते समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमारे साथी, सुरक्षा और सेवा प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उनकी वफादारी, बुद्धिमत्ता और स्नेह ने हमें एक अद्वितीय संबंध के आसपास लिया है।

कुत्ते के साथ जीने का अनुभव हमें गर्व की अनुभूति कराता है। उनकी संवेदनशीलता, प्यार और समर्पण ने हमारे जीवन में खुशियां और समृद्धि का साथ दिया है। हमें उनके साथ बंधन में गर्व महसूस होता है और हमारी देखभाल करने का सम्मान किया जाता है।

कुत्ते हमारे अदर्श साथी हैं, जो हमें निरंतर समर्पित रहते हैं और हमारे जीवन को सुंदर और आनंदमय बनाते हैं। हमें कुत्तों की सेवा करने का गर्व होना चाहिए और उन्हें यातना से बचाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

कुत्ते पर निबंध (100 शब्द)

कुत्ता मनुष्य का सबसे वफादार और विश्वसनीय साथी है। वे न केवल हमें खुश रखते हैं, बल्कि हमारी सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कुत्ते का शरीर संवेदनशील होता है और वे सामाजिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

उनकी स्नेहपूर्ण दृष्टि, अनुशासन और ज्ञान हमें प्रेरित करती हैं। कुत्ते के साथ रहने से हमारा जीवन आनंदमय और रंगीन बनता है। इसलिए, हमें कुत्तों के प्रति सम्मान और प्यार दिखाना चाहिए।

कुत्ते पर निबंध (150 शब्द)

कुत्ते एक विशेष प्राणी हैं जो मानव समाज का प्रिय और वफादार साथी हैं। वे हमारे घर का हिस्सा बनकर हमारे जीवन को खुशनुमा और संपूर्ण बनाते हैं। कुत्ते की विशेषताओं में उनकी बुद्धिमत्ता, अनुशासन, निष्ठा और प्यार की गुणवत्ता शामिल होती है। वे मानव-कुत्ते के साम्बंध में अद्वितीय हैं और हमारे लिए एक सहायक, संगीता और वफादार साथी की भूमिका निभाते हैं।

कुत्ते के साथ जीने से हमें मनोरंजन, तनाव से राहत और स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। हमें उनकी देखभाल, प्रेम और जिम्मेदारी करने की आवश्यकता होती है। कुत्तों का सम्पर्क हमारे समाजिक और राष्ट्रीय महत्व को बढ़ाता है। इसलिए, हमें कुत्तों के प्रति सम्मान और संवेदना रखनी चाहिए।

कुत्ते पर निबंध (200 शब्द)

कुत्ता एक पालतू जानवर है जिसे मानव समाज में एक विशेष स्थान मिलता है। वे मानवों के अच्छे दोस्त और सच्चे साथी हैं। कुत्तों की विशेषताएं उनके शारीरिक गुणों, बुद्धिमत्ता, अनुशासन, निष्ठा और प्यार की गुणवत्ता में निहित होती हैं। वे मानव-कुत्ते के संबंध में अद्वितीय हैं और हमें सच्चा समर्थन और प्यार प्रदान करते हैं।

कुत्ते के साथ रहने से हमें खुशी, मनोरंजन और तनाव से राहत मिलती है। वे हमारे साथ खेलने, सैर करने और संगीता करने का मजा लेते हैं। इसके अलावा, कुत्ते हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होते हैं। वे हमें एक सक्रिय और आनंदमय जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।

हमें कुत्तों की देखभाल, प्यार और जिम्मेदारी करनी चाहिए। उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति, स्वच्छता, आहार, व्यायाम और आत्मीयता के साथ समय बिताना हमारा कर्तव्य है। वे हमारे लिए न केवल एक संगीता साथी हैं, बल्कि उनकी सेवा और वफादारी के कारण हमें गर्व भी होना चाहिए। कुत्तों के साथ जीने से हमारा जीवन खुशहाल, आनंदमय और संपन्न होता है।

कुत्ते पर निबंध (300 शब्द)

कुत्ता एक पालतू जानवर है जिसे मानव समाज में अन्य प्राणियों की तुलना में विशेष स्थान मिलता है। वे मानवों के वफादार और सच्चे साथी होते हैं। कुत्तों की विशेषताएं उनके शारीरिक गुणों के साथ-साथ उनकी बुद्धिमत्ता, अनुशासन, निष्ठा और प्यार की गुणवत्ता में निहित होती है। वे मानव-कुत्ते के संबंध में अद्वितीय होते हैं और हमारे लिए सच्चा समर्थन और प्यार प्रदान करते हैं।

कुत्ते के साथ रहने से हमें खुशी, मनोरंजन और तनाव से राहत मिलती है। वे हमें खेलने, सैर करने और संगीता करने का मजा लेते हैं। इसके अलावा, कुत्ते हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होते हैं। वे हमें एक सक्रिय और आनंदमय जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।

हमें कुत्तों की देखभाल, प्यार और जिम्मेदारी करनी चाहिए। उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति, स्वच्छता, आहार, व्यायाम और आत्मीयता के साथ समय बिताना हमारा कर्तव्य है। वे हमारे लिए न केवल एक संगीता साथी होते हैं, बल्कि उनकी सेवा और वफादारी के कारण हमें गर्व भी होना चाहिए। कुत्तों के साथ जीने से हमारा जीवन खुशहाल, आनंदमय और संपन्न होता है।

समाज में भी कुत्तों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्हें चिकित्सा, सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा में भी उपयोग किया जाता है। कुत्ते बहुत अच्छे गार्ड और अलर्ट सिस्टम होते हैं और उनकी गुणवत्ता के कारण उन्हें जानवरों के मध्य आदर्श स्थान प्राप्त होता है। उन्हें अपनी वफादारी, सच्चाई और जिम्मेदारी के लिए भी प्रशंसा मिलती है।

संक्षेप में कहें तो, कुत्ते हमारे अदर्श साथी होते हैं, जो हमें निरंतर समर्पित रहते हैं और हमारे जीवन को सुंदर और आनंदमय बनाते हैं। हमें कुत्तों की सेवा करने का गर्व होना चाहिए और उन्हें यातना से बचाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

कुत्ते पर निबंध (500 शब्द)

प्रस्तावना.

कुत्ता एक पालतू जानवर है जो मानव समाज में अपनी वफादारी, स्नेहपूर्णता और समर्पण के लिए प्रसिद्ध है। वे हमारे अच्छे दोस्त और सच्चे साथी होते हैं और हमें खुश रखने और हमारी सुरक्षा में मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। कुत्तों का अपना महत्वपूर्ण स्थान है, जिसे हमें समझना और महसूस करना चाहिए।

कुत्ते की विशेषताएँ

कुत्ते की शारीरिक विशेषताएँ इसे एक अद्वितीय प्राणी बनाती हैं। उनकी गहरी आंखें, चाल चालकता, पंखे जैसे कान, तेज़ दांत और वफादार स्वभाव उन्हें अलग बनाते हैं। कुत्ते बहुत बुद्धिमान होते हैं, और उन्हें आदेशों को समझने और पालन करने की क्षमता होती है। उनकी निष्ठा, सच्चाई और उनकी वफादारी का गुणवत्ता हमारे दिलों को छू जाती है।

कुत्ते का सम्बंध और सम्पर्क

मानव-कुत्ते का सम्बंध हमारे समाज के लिए आवश्यक है। कुत्ते के साथ रहकर हम एक अनूठा और स्नेहपूर्ण बंधन बनाते हैं। वे हमें तनाव से राहत देते हैं और हमारे मन को शांत करते हैं। वे आनंद, खुशी और मनोरंजन के स्रोत होते हैं। कुत्ते के साथ घुमने, खेलने और समय बिताने से हमारा मन ताजगी और खुशहाली का अनुभव करता है।

कुत्ते की सेवा और योगदान

कुत्ते का मानव समाज में अपना महत्वपूर्ण स्थान है। उनका सच्चा साथी बनना और उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी होती है। कुत्ते हमें समर्पित और प्यारे बनाते हैं और हमें खुश रखने के लिए अपना सब कुछ समर्पित करते हैं। उनके साथी होने का अनुभव हमें आत्म-संयम, धैर्य, और जिम्मेदारी का अहसास कराता है

कुत्ते के साथ जीने के लाभ

कुत्ते के साथ रहने से हमें मनोरंजन, खुशी और तनाव से राहत मिलती है। वे हमें निःसंदेह और प्यार से भरी गहरी दोस्ती प्रदान करते हैं। कुत्ते हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होते हैं। वे हमें व्यायाम करने के लिए प्रेरित करते हैं और फिट और स्वस्थ रहने में मदद करते हैं।

कुत्ते के प्रति संवेदना और जिम्मेदारियाँ

हमें कुत्तों के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान रखना चाहिए। उनकी जरूरतों की देखभाल करने, स्वच्छता की देखरेख करने और उनके साथ खुश रहने की जिम्मेदारी हमारी होती है। हमें उन्हें प्यार करना, संभालना और स्वस्थ रखना चाहिए।

निष्कर्ष

कुत्ता हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है और हमें उनके प्रति सम्मान और प्यार देना चाहिए। वे हमें असली मित्र बनाते हैं और हमेशा हमारे साथ होते हैं। कुत्ते का समर्थन, सेवा और सम्मान हमारा कर्तव्य है। हमें कुत्ते के साथ जीने का गर्व करना चाहिए क्योंकि वे हमारे जीवन को खुशहाल बनाते हैं और हमें सच्चा साथी प्रदान करते हैं।

कुत्ते पर निबंध (10 लाइन)

  • कुत्ता एक पालतू जानवर है जो मानव समाज में अपनी वफादारी के लिए प्रसिद्ध है।
  • कुत्ते की विशेषताओं में उनकी बुद्धिमत्ता, अनुशासन और निष्ठा शामिल है।
  • कुत्ते हमें मनोरंजन और खुशी के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करते हैं।
  • कुत्तों के साथ रहने से हमारे जीवन में आनंद और समृद्धि बढ़ती है।
  • कुत्ते हमारे सच्चे और वफादार दोस्त होते हैं जो हमेशा हमारे साथ होते हैं।
  • कुत्ते की देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है और हमें उनके प्रति संवेदनशील होना चाहिए।
  • कुत्तों का समाज में अपना महत्वपूर्ण स्थान है, और उनका सेवा करना हमारा कर्तव्य है।
  • कुत्ते हमें सुरक्षा के अलावा मानसिक ताजगी और स्नेह भी प्रदान करते हैं।
  • कुत्ते के साथ रहने से हमारा जीवन खुशहाल, सक्रिय और आनंदमय बनता है।
  • कुत्ते हमारे जीवन को सजावट देते हैं और हमें सच्चा प्यार और समर्पण प्रदान करते हैं।

कुत्ते पर निबंध (15 लाइन)

  • कुत्ता एक पालतू जानवर है जिसे मानव समाज में वफादारी के प्रतीक के रूप में मान्यता मिलती है।
  • कुत्ते की अद्वितीय बुद्धिमत्ता, सच्चाई और प्यार उन्हें अन्य प्राणियों से अलग बनाती है।
  • वे हमें मनोरंजन, आनंद और खुशी के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करते हैं।
  • कुत्ते हमारे सच्चे साथी होते हैं जो हमेशा हमारे साथ रहते हैं और हमें तनाव से राहत देते हैं।
  • उनकी वफादारी, निष्ठा और स्नेहपूर्णता हमें एक गहरी दोस्ती का अनुभव कराती है।
  • कुत्ते की संवेदनशीलता और धैर्य हमें उनके प्रति समझदारी और प्रेम की महत्वपूर्ण सीख देती है।
  • कुत्ते हमें अपनी ज़रूरतों की देखभाल करने का जिम्मेदारी सिखाते हैं और हमें जिम्मेदार और उदार बनाते हैं।
  • उनकी सेवा करना हमारी जिम्मेदारी है और हमें उनके प्रति प्यार और सम्मान देना चाहिए।
  • कुत्ते हमारे घर को सुरक्षित और सुरम्य बनाते हैं और हमें आत्म-संयम और जिम्मेदारी सिखाते हैं।
  • उनका संगीता और खेलना हमारे जीवन में हर्षोल्लास और आनंद लाता है।
  • कुत्ते हमारे मन को तनाव से मुक्त करके हमें धीरज और शांति प्रदान करते हैं।
  • कुत्ते हमें संगीता के साथ घूमने का मौका देते हैं और हमें खुशी और आनंद में ले जाते हैं।
  • कुत्तों के साथ रहने से हमारा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है।
  • कुत्ते हमें दया, करूणा और धैर्य की महत्वपूर्ण सीख सिखाते हैं।
  • कुत्ते हमारे दिलों में जगह बनाते हैं और हमें एक खुशहाल और प्रेमपूर्ण जीवन देते हैं।

कुत्ते पर निबंध (20 लाइन)

  • वे हमें मनोरंजन और खुशी के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करते हैं।
  • उनका सेवा करना हमारी जिम्मेदारी है और हमें उनके प्रति प्यार और सम्मान देना चाहिए।
  • कुत्ते हमें मन की तनाव से मुक्ति देते हैं और हमें धीरज और शांति प्रदान करते हैं।
  • उनके भावुकता और वफादारी ने उन्हें एक सच्चे मित्र के रूप में माना जाता है।
  • कुत्ते हमें समय की महत्वता सिखाते हैं और हमेशा हमारे साथ खुश रहने की कोशिश करते हैं।
  • वे हमें अपनी मस्ती और खुशी का अनुभव कराते हैं और हमें जीवन की सरलता का आनंद देते हैं।
  • कुत्ते हमारे साथी नहीं, वे हमारे परिवार के अनमोल सदस्य होते हैं जिनसे हम प्यार और आदर करते हैं।
  • कुत्तों की उपस्थिति हमारे जीवन में एक खुशहाली और संतुष्टि का स्रोत है जो हमें सच्चे प्यार की अनुभूति कराती है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

कुत्ते को कितना भोजन देना चाहिए.

कुत्ते को उसके आयु, आकार और जाति के अनुसार भोजन देना चाहिए। सामान्यतः दैनिक खाद्यान्न की आवश्यकता 2 से 3 महंगे हाथों की मात्रा में होती है।

कुत्ते को कितनी व्यायाम की आवश्यकता होती है?

कुत्ते को व्यायाम की मात्रा उसकी जाति, उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर निर्धारित की जानी चाहिए। सामान्यतः दिन में 30-60 मिनट का व्यायाम पर्याप्त होता है।

कुत्ते को कितना समय नींद चाहिए?

कुत्ते को लगभग 12-14 घंटे नींद की आवश्यकता होती है। विशेषतः छोटे कुत्तों को अधिक नींद की आवश्यकता होती है जबकि बड़े कुत्तों को कम समय नींद की आवश्यकता होती है।

कुत्ते की देखभाल के लिए कितना समय देना चाहिए?

कुत्ते की देखभाल उसकी जाति, आयु, स्वास्थ्य और आपके समय के अनुसार भिन्न होती है। सामान्यतः, दैनिक देखभाल के लिए कुछ घंटे की आवश्यकता होती है जिसमें उनके भोजन, स्नान, व्यायाम और मनोरंजन का समय शामिल होता है।

कुत्ते को कैसे पालना चाहिए?

कुत्ते को पालने के लिए उसे प्रेम, समझदारी, धैर्य और समय देना चाहिए। उसे सही आहार, व्यायाम, स्नान और चिकित्सा की देखभाल प्रदान करें। उसकी स्वस्थ और सुरम्य रहने के लिए उसे आपके परिवार का हिस्सा बनाएं और उसे संतुष्ट रखें।

कुत्ते को कितनी उम्र तक देखभाल करनी चाहिए?

कुत्ते की उम्र के साथ उसकी देखभाल और संवर्धन भी बदलनी चाहिए। सामान्यतः, कुत्तों की जीवन अवधि 10-15 वर्ष होती है, लेकिन इसके अलावा उसके वयस्कीकरण, स्वास्थ्य और आपकी उम्र के आधार पर देखभाल की आवश्यकता होती है।

कुत्ते को कैसे प्रशिक्षित करें?

कुत्ते को प्रशिक्षित करने के लिए आप उसे प्रतिष्ठा और उपहार के माध्यम से प्रेरित कर सकते हैं। आप उसे संयम, आदेश, और आपके निर्देशों का पालन करने की प्रशंसा करें।

प्रशिक्षण के लिए आप एक पेशेवर प्रशिक्षक से सहायता ले सकते हैं या अग्रेसिव या अनुचित आचरण पर ध्यान देने के लिए दूसरे पालतू जानवरों के साथ संपर्क करें।

कुत्ते को कैसे समय दें?

कुत्ते को नियमित रूप से समय देना चाहिए। उन्हें उचित भोजन, स्नान, व्यायाम, खेल, और मनोरंजन के साथ समय दें।

समय की आवश्यकता कुत्ते की आयु, उम्र, जाति, और आपकी उम्र के आधार पर भिन्न हो सकती है। उन्हें संभालने, खिलाने, खेलने और उनके साथ समय बिताने के लिए नियमित समय सार्वजनिक करें।

कुत्ते को अलग कैसे रखें?

कुत्ते को अलग रखने के लिए उसके लिए एक अलग और सुरम्य स्थान उपलब्ध कराएं। उसे उचित खाद्यान्न, पानी, बेड, और खेलने के खिलौने प्रदान करें।

उसे व्यायाम का समय और स्थान दें ताकि वह अपनी ऊर्जा नियतात्मक ढंग से निकाल सके। उसकी सेहत और सुरक्षा की देखभाल बनाए रखें और उसे अपने आप को शांत और सुरक्षित महसूस करने के लिए प्रिय बनाए रखें।

कुत्ते के लिए सही आहार क्या होता है?

कुत्ते के लिए सही आहार उसकी जाति, आयु, स्वास्थ्य, और स्वाद के आधार पर निर्धारित होता है। आपके वेटरिनरियन से परामर्श लें और उसे प्राकृतिक और पौष्टिक आहार प्रदान करें जो उसके शारीरिक और मानसिक विकास को समर्थन करेगा।

उन्हें साफ़ पानी के साथ उचित मात्रा में खाना दें और उनकी आहार आवश्यकताओं के लिए संबंधित विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, और अन्य पोषक तत्वों की पूर्ति करें।

Thanks for reading! कुत्ता पर निबंध (Dog Essay in Hindi) you can check out on google.

एक टिप्पणी भेजें

Nibandh

मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध

ADVERTISEMENT

जानवर सबसे पालतू और वफादार होते है। हमारा पास भी एक पालतू जानवर है। हमारे पास एक पालतू कुत्ता है। उसका रंग भूरा है। हम उसे 'शेरू' कहते हैं। वो हम सबका लाडला हैं।

उसके पैर गद्दीदार हैं। उसकी पूँछ टेढ़ी है। शेरू अनजान आदमी को देखकर भोंकता है। जिस वजह से हमारे रिश्तेदार घर आने से डरते है। शेरू कभी कभी हमारे दूर के रिश्तेदार पे भी भोंकने लगता है।

शेरू को घर के सब लोग प्यार करते हैं। माँ उसे दूध-रोटी खिलाती है। मैं भी उसे बिस्कुट खिलाता हूँ। हमारा शेरू सब कुछ खाता है। हमारे यहां एक छोटा-सा मैदान हैं। मैं रोज शाम को वहां शेरू को घुमाने ले जाता हूँ। वह मेरे साथ खेलता है। मैं मैदान में गेंद फेंकता हूँ। वह दौड़कर उसे मुँह से पकड़ कर ले आता है। मेरे मित्र भी शेरू बहुत पसंद करते है। वे भी मेरे शेरू के साथ खेलते है। चिट्टी मेरा सच्चा दोस्त है। मैं विद्यालय से घर लौटता हूँ तो वह दौड़कर मेरे पास आ जाता है। मैं अपना अधिकतर समय अपने शेरू के साथ बिताता हूँ। जब भी हम कही बाहर घूमने जाते है तो अपने साथ शेरू को भी लेके जाते है।

शेरू हमारा पालतू जानवर के साथ-साथ एक वफादार पहरेदार भी है। वह हमारी घर की चोरों से रक्षा करता है।

Nibandh Category

Easy Hindi

केंद्र एव राज्य की सरकारी योजनाओं की जानकारी in Hindi

Essay on dog in hindi। कुत्ते पर निबंध हिंदी में

Essay on dog in hindi

हमारे भारत देश की संस्कृति बहुत ही अनोखी है यहां मानव प्रेम के साथ-साथ जानवरों को भी बहुत प्यार किया जाता है। दुनिया के हर कोने में आपको कुत्ते देखने को मिल जाएंगे हमारे भारत में भी कुत्ते को बहुत ही ज्यादा पाला जाता है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि कुत्ते मानव के बहुत ही अच्छे दोस्त और अपने मालिक के प्रति बहुत ही वफादार होते हैं। आज हम जानेंगे Essay on dog in hindi। कुत्ते पर निबंध हिंदी में , कुत्ता एक सबसे अच्छा पालतू जानवर माना जाता है। कुत्ता अपने मालिक की प्रति हमेशा वफादार रहता है मालिक अमीर हो या गरीब उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है वह अपने मालिक की सुरक्षा के लिए अपनी जान पर भी खिल जाता है। इनका दिमाग बहुत ही तेज होता है और उनके सूंघने की क्षमता भी बहुत तीव्र होती है इसीलिए इनको के लिए भी रखा जाता है। इसके पास एक बड़ा सिर, चार पैर, दो आंख, दो कान, एक नाक और एक पूछ होती है। कुत्तों के दांत बहुत ही नुकीले होते हैं जिसकी मदद से वह छोटे जानवरों का शिकार करके भी अपना भोजन तैयार कर लेते हैं। यह शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के भजन का सेवन करते हैं।

Short essay on dog। कुत्ते पर छोटा निबंध

कुत्ता एक पालतू जानवर है जो की बहुत ही लोकप्रिय होता है। उसके पास एक तेज दिमाग और सूंघने की तीव्र क्षमता होती है यह मनुष्य से भी कई गुना अधिक क्षमता से सुन सकता है। सूंघने की क्षमता के वजह से ही इसे देश की रक्षा के काम आते है। इनका जीवन काल उनके आकार पर निर्भर करता है छोटे आकार के कुत्ते बड़े आकार के कुत्ते की तुलना में ज्यादा समय तक जीवित रहते हैं औसतन इनका जीवनकाल 12 से 15 वर्ष तक काम माना जाता है। बहुत अच्छे तरह भी होते हैं और इन्हें पानी में रहना भी पसंद होता है।

About the dog’s nasl। कुत्ते की नस्ल के बारे में

हमारे देश में जानवरों कुत्ता बहुत ही ज्यादा प्यार किया जाता है। यह बहुत ही ज्यादा वफादार जानवर होता है साथ ही हम बताना चाहते हैं कि कुत्ते बहुत सारी नस्ल के होते हैं जो हमारे भारत में पाए जाते हैं। अगर आप भी अपने घर कुत्ता लाना चाहते हैं तो नीचे उनके नस्लों के बारे में हमने बताया है उसे एक बार जरूर पढ़ ले।

भारत में गोल्डन राइट्रीवर्स,जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर, पग, इंडियन परिया कुत्ते बहुत ही ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किए जाते हैं। लेब्राडोर कुत्ते की नस्ल हमारे भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। हमारे भारत में जो सबसे आम नस्ल है कुत्ते की वह कंगाली कुत्ता जो कि हमारे गली मोहल्ले में टहलते रहते हैं।

दुनिया में हर जगह कुत्ते पाए जाते हैं लेकिन अमेरिका में सबसे ज्यादा कुत्तों को पाला जाता है। यहां पर तोलैब्राडोर 31 सालों तक सबसे लोकप्रिय कुत्ता माना गया है।

Importance of dog। कुत्तों का महत्व

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कुत्ता बहुत ही लोकप्रिय जानवर होता है। साथ ही हम बताना चाहते हैं कि कुत्ते का हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व है। यह बहुत ही ज्यादा वफादार होते हैं और यह मानव जीवन में बहुत सारे कामों को आसान कर देते हैं। जैसे की हवाई अड्डे, पुलिस स्टेशन, सीमाओं पर खोजी कुत्तों को रखा जाता है, जो हमारी बहुत ही ज्यादा मदद करते हैं। और हमारी आर्मी में देश की रक्षा के लिए कुत्तों को रखा जाता है क्योंकि इनके पास सूंघने की मनुष्य से बहुत ही ज्यादा क्षमता होती है। रात में हमारे घरों की सुरक्षा करते हैं, और यह जिस भी घर में रहते हैं उसे घर के माहौल को पूरे बदल के रख देते हैं। आजकल कुत्तों को ट्रेनिंग भी दिया जाता है जिसके फल स्वरुप वह बहुत सारी क्रियाकलापों को करते हैं।  

Essay on dog in 10 lines। कुत्ते पर 10 लाइन का निबंध

कुत्ता इस पृथ्वी का एक ऐसा जानवर है जो मनुष्य के प्रति सबसे ज्यादा वफादार होता है। मनुष्य भी कुत्तों को बहुत ही ज्यादा प्यार और दुलार देते हैं अपने घरों में पालते हैं। उन्हें अपने बच्चों की तरह लाड प्यार करते हैं, की देखभाल करते हैं। नीचे हमने कुत्ते के बारे में कुछ लाइन लिखी हैं जिनको पढ़कर आप उनके बारे में अच्छे से जान सकते हैं।

  • मनुष्य ने जो सबसे पहला जानवर पाल था वह कुत्ता था।
  • कुत्ते का जीवनकाल औसतन 13 से 15 साल का होता है।
  • इसके सूंघने की क्षमता बहुत ही तेज होती है।
  • इसके पास चार पैर, दो कान, दो आंख एक नाक और एक पूंछ होतीहै।
  • यह जानवरों में सबसे वफादार जानवर माना जाता है।
  • यह बहुत ही चालाक होते हैं उनके नाम से बुलाने पर यह तुरंत ही आपके पास दौड़कर आ जाते हैं।
  • ये भेड़िया की प्रजाति के जानवर हैं और इनका दूसरा नाम स्वान है।
  • प्रत्येक कुत्ते की नाक की छाप अलग होती है जैसे की प्रत्येक मनुष्य के उंगलियों के निशान अलग-अलग होते हैं।
  • जब इनके बच्चे जन्म लेते हैं तो लगभग 12 दिनों तक वह अंधे और बहरे रहते हैं। उसके बाद उनकी आंखें और कान खुलते हैं।
  • कुत्ते को सर्वाहारी जानवर की श्रेणी में रखा गया है।

Essay on My pet Dog। मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध

कुछ लोगों को पालतू कुत्ता रखने का शौक होता है उनमें से एक मैं भी हु। मुझे भी कुत्ता बहुत पसंद है मैं अपने पालतू कुत्ते की बहुत ही अच्छे से देखभाल करता हूं और वह मुझे बहुत प्यार देता है। नीचे मैंने अपने पालतू कुत्ते के बारे में बताया है।

लूसी मेरा पालतू कुत्ता

सर्दी का मौसम था, एक दिन मैं अपने दोस्त के घर गया था और मैंने उसके घर पर देखा कि उसकी कुत्ते ने पिल्लो को जन्म दिया है और उनमें से मुझे एक पिल्ला पसंद आ गया और मैं उसके पास गया और अपने हाथों में लेकर उसे प्यार दिया। फिर मैं घर चला आया और पापा से बोला कि मेरे लिए वह पिल्ला घर लेते आइए। पापा भी जानवरों को बहुत प्यार करते हैं और वह आसानी से इस बात के लिए सहमत हो गए। दूसरे दिन मैं और पापा जाकर उस पिल्ले को अपने घर लाया और उसका नाम लूसी रखा। जब वह मेरे घर आई तो वह छोटी बच्ची थी। उसके घर आने के बाद मेरे घर का पूरा माहौल बदल गया। समय कब बीत जाता है पता ही नहीं चलता है। लूसी लैब्राडोर नस्ल की है, उसका रंग दूध जैसा गोरा है। जब आई तो उसकी पंछी बहुत ही मुलायम और छोटे-छोटे थे जोकि बहुत ही प्यारे लगते थे। मेरे घर के सभी सदस्य उसे बहुत प्यार देते और सब अपना ज्यादा से ज्यादा समय उसके पास प्रतीत करना चाहते। मैं रोज सुबह अपनी लुसी को घर के पास ही एक पार्क है वहा टहलाने के लिए ले जाता हूं तब उसे अपने दोस्तों से मिलवाता हूं। वह हमेशा गेट पर बैठी रहती है और जब भी मेरे घर का कोई सदस्य बाहर से आता है तो प्यार से अपना पूछ हिलाती है। वह पालतू कुत्ता नहीं मेरे घर का एक सदस्य बन चुकी है। समय-समय पर मैं उसको पशु चिकित्सक को बुलाकर दिखाता हूं टीकाकरण कराता हु। जिससे उसे कोई भी परेशानी ना हो। मेरे घर पर किसी भी अनजान व्यक्ति के आने पर वह बहुत तेजी से भौंकती है, लेकिन कभी भी वह किसी को कटती नहीं है। और जब भी मैं स्कूल के काम से बोर हो जाता और दुखी मन से बैठा रहता तो लूसी मेरे पास आकर मुझे खुश करने की पूरी कोशिश करती है। मैंने अपनी लुसी से यह सीखा कि कैसे वह हमारी खुशी और सुरक्षा के लिए हमेशा वफादार बनी रहती है ऐसी हमें भी अपने जीवन में अपने लोगों के साथ हमेशा वफादार रहना चाहिए।

Essay on my pet dog in 10 lines।मेरे पालतू कुत्ता पर 10 लाइन का निबंध

पालतू जानवरों में कुत्ता सबसे ज्यादा पाला जाता है और यह बहुत ही वफादार जानवर होता है, मैं भी अपने घर में एक कुत्ता पाला हूं इसके बारे में मैं नीचे आपको बताया हू जो आपको बहुत ही पसंद आएगा।

  • मेरे पालतू कुत्ते का नाम रॉकी है।
  • रॉकी जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता है
  • उसका रंग कोयले जैसा एकदम काला है।
  • रॉकी जब 3 महीने का था तभी मेरे घर पर लाया गया था, अब वह 2 साल का हो चुका है।
  • वह वेजिटेरियन है और उसे सब्जियां फल बिस्किट और पेडिग्री बहुत ज्यादा पसंद है।
  • वह रात में मेरे घर के गेट पर पहरेदार की तरह रहता है किसी भी अनजान व्यक्ति के आने पर उस पर भौकता है जिससे हमको पता चल जाता है।
  • वह मेरे दुखी होने पर बहुत प्यार देता है और खुश करता है।
  • वह मेरा पालतू कुत्ता नहीं दोस्त बन गया जो मेरे सुख-दुख में हमेशा साथ रहता है।
  • रोज सुबह वह बगीचे में मेरे साथ गेंद के साथ खूब खेलता है और दौड़ता है।
  • रॉकी को पानी में तैरना बहुत पसंद है इसलिए मैं उसे हफ्ते में एक बार नदी में ले जाता हूं और वह खूब तैरता है।

इस आर्टिकल में हमने कुत्ते के बारे में बताया जिसमें हमने कुत्ते की नस्ल कुत्ते का हमारे जीवन में महत्व और कुत्ते पर ढेर सारी बातें बताएं। जिसको पढ़कर आप कुत्ते के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Related News

Essay on mera gaon।मेरा गांव पर निबंध

Essay on mera gaon। मेरा गांव पर निबंध

Essay on Tiger । बाघ पर निबंध

Essay on Tiger । बाघ पर निबंध

Hindi Bhasha Per Nibandh | हिंदी भाषा पर निबंध

Hindi Bhasha Per Nibandh | हिंदी भाषा पर निबंध

Essay On Cow In Hindi Gaay Par Nibandh In Hindi

गाय पर निबंध। Essay On Cow In Hindi Gaay Par Nibandh In Hindi

  • Privacy policy

Hindi Nibandh.in

Hindi Nibandh.in

कुत्ते पर निबंध | dog essay in hindi | कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के लिए.

Dog Essay In Hindi

कक्षा 1 से कक्षा 10 के लिए निबंध / essay for class 1 to class 10

कुत्ता मनुष्य का वफादार और सच्चा मित्र है। यह अनूठा जानवर हमारे समाज में प्रिय है। कुत्ता हमें प्यार, खुशी और सुरक्षा का अहसास कराता है।  

उसकी लोयलता और संवेदनशीलता उसे विशेष बनाती है। कुत्ता खुश रहने के लिए स्वतंत्रता की जरूरत नहीं रखता है। वह खुद को समय-समय पर साफ़ करने की आवश्यकता रखता है, जिससे हमारे आसपास की गंदगी को कम करता है। उसकी स्वच्छता और सुंदरता को देखकर हमें खुशी होती है।  

वह स्वच्छ रहता है और हमारी संपत्ति की रक्षा करता है। उसकी संवेदनशीलता और खेलने की भावना हमें हर बार आनंदित करती है। कुत्ता हमारे जीवन को अधिक संतुष्ट बनाता है और हमारे घर को खुशहाली से भर देता है।  

  150 Words - 200 Words

कुत्ता मनुष्य का सच्चा दोस्त है। यह एक अद्वितीय जाति का जानवर है जो हमारे समाज में बहुत प्रिय है। कुत्ता स्वामी के साथ वफादारी, प्यार और समर्पण का प्रतीक है। यह धैर्यशील, स्वच्छ और सर्वदा मनमौजी रहता है।  

कुत्ता विश्वासनीय और सुरक्षा का प्रतीक होता है । वह अपने मालिक की संपत्ति की रक्षा करता है और आवास में खतरों को देखता है । इसकी लोयलता और संवेदनशीलता उसे एक अद्वितीय मित्र बनाती है ।  

कुत्ता खुश रहने के लिए स्वतंत्रता की जरूरत नहीं रखता है । वह खुद को समय-समय पर साफ़ करने की आवश्यकता रखता है , जिससे हमारे आसपास की गंदगी को कम करता है । उसकी स्वच्छता और सुंदरता को देखकर हमें खुशी होती है ।  

कुत्ता बच्चों के लिए एक अच्छा साथी भी होता है । यह उन्हें जिम्मेदारी और सामग्रीयों की सीख देता है । वह खुशी , खेल , और प्यार की भावना सीखाता है । कुछ वक्त उसके साथ बिताने से हमारा रक्तचाप कम होता है और हमें आनंदित महसूस होता है ।  

कुत्ते की आवश्यकता है जैसे वे हमारी आवश्यकता है । हमें उनकी सहायता करनी चाहिए , उन्हें देखभाल करनी चाहिए और उन्हें प्यार करना चाहिए । यह सच है कि कुत्ता हमें खुशियों का अहसास कराता है और हमारे जीवन को अधिक संतुष्ट बनाता है ।  

Select Category

Select Category

Categories/श्रेणियाँ

  • 10 पंक्ति 10
  • 10 Lines in Hindi 10
  • 100 Words 120
  • 150 Words 102
  • 250 Words 120
  • 300 Words 55
  • 400 words 26
  • 500 words 106
  • त्योहारों पर निबंध 10
  • परिवार पर निबंध 1
  • पाठशाला 1
  • विज्ञान 1
  • essay in hindi for class 10 16
  • essay in hindi for class 9 16
  • Festival Essay In Hindi 11
  • freedom fighter essay in hindi 13
  • Freedom Fighters 2

निबंध के लिए अनुरोध

निबंध के लिए अनुरोध करने के लिए कृपया संपर्क फ़ॉर्म पर जाएं

Social Plugin

Check english essay's here.

  • Essay In English

Popular Posts

महंगाई पर निबंध | Mehangai Par Nibandh | 200-500 Words

महंगाई पर निबंध | Mehangai Par Nibandh | 200-500 Words

देश प्रेम | Desh Prem Par Nibandh | 200 words- 250 words

देश प्रेम | Desh Prem Par Nibandh | 200 words- 250 words

नशा मुक्ति पर निबंध 500 शब्दों में | Nasha Mukti Par Nibandh 100-500 Words

नशा मुक्ति पर निबंध 500 शब्दों में | Nasha Mukti Par Nibandh 100-500 Words

त्योहारों के महत्व निबंध | Importance of Festivals Hindi Essay

त्योहारों के महत्व निबंध | Importance of Festivals Hindi Essay

समय का सदुपयोग | Samay Ka Sadupyog Nibandh

समय का सदुपयोग | Samay Ka Sadupyog Nibandh

Menu footer widget.

  • Privacy Policy

HindiKiDuniyacom

मेरा प्रिय जानवर पर निबंध (My Favourite Animal Essay in Hindi)

प्रिय जानवर वे होते हैं, जिन्हें हम बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। वे ऐसे होते हैं, जिनके गतिविधियों की उपस्थिति और विशेषताएं हमें काफी ज्यादा आकर्षित करती हैं। हमें उनके बारे में सोचना और बातें करना काफी पसंद है। मुझे लगता है कि लगभग हर किसी की अपनी पसंद होती है। हम में से प्रत्येक को अपने प्रिय जानवरों को पालतू बनाने की इच्छा होती है ताकि वे हमारे करीब रहें। आज हम आपके लिए मेरे प्रिय जानवर पर अलग-अलग शब्द सीमा में निबंध लेकर आये हैं जो आपको अपने स्कूल असाइनमेंट को पूरा करने में मदद करेंगे।

मेरा प्रिय जानवर पर लघु और दीर्घ निबंध (Short and Long Essays on My Favourite Animal in Hindi, Mera Priya Janvar par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (250 शब्द) – मेरा प्रिय जानवर: कुत्ता.

मेरा प्रिय जानवर, जैसे ही यह विषय सामने आता है, हमारे पसंदीदा जानवर की एक झलक हमारे दिमाग में आ जाती है। मेरा पसंदीदा जानवर एक कुत्ता है। यूँ तो कुत्ते बहुत ही समझदार और वफादार जानवर होते हैं और इसके अलावा वे काफी मजाकिया भी होते हैं। पालतू जानवरों के रूप में ज्यादातर हम कुत्तों को ही देखते हैं और वह भी अलग-अलग नस्ल और किस्मों के। मुझे कुत्तों के लिए बड़ा जुनून और प्यार है। मुझे वे सबसे वफादार और प्यारे प्राणी लगते हैं।

कुत्तों के कुछ लक्षण

चूँकि जानवरों में मैं एक कुत्ते को सबसे ज्यादा पसंद करता हूँ, उसके अनुसार, मैं यहाँ एक कुत्ते की कुछ विशेषताओं की सूची आपके लिए प्रदान कर रहा हूँ:

  • कुत्तों का रवैया काफी दोस्ताना होता है। आमतौर पर, वे अपनी पूंछ को तब हिलाते हैं जब वे खुश होते हैं लेकिन हर वक़्त नहीं।
  • उनमें भी ईर्ष्या की भावना होती है। जब मेरी बहन मेरे करीब आती है, तो मेरा पालतू कुत्ता भौंकने लगता है।
  • वे आसानी से खतरे को भांप सकते हैं और इधर-उधर दौड़कर या भूंककर उसके बारे में बताने या समझाने की कोशिश करते हैं।
  • जब उन्हें अकेला छोड़ दिया जाता है तो वे आम तौर पर तेज आवाज करते हैं और गुस्सा भी हो जाते हैं।
  • उनका सबसे आकर्षक चरित्र ये हैं कि वे बहुत सच्चे और वफादार होते हैं। वास्तव में उन्हें किसी न किसी की उपस्थिति की आवश्यकता होती है; अक्सर आपने देखा होगा कि जब आप घर आते हैं तो वे आपको चाटते हैं और अपना प्यार जाहिर करते हैं।
  • वे आसानी से यह जान सकते हैं कि हम दुखी महसूस कर रहे हैं, और यहां तक ​​कि वे कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं ताकि हमारा मिजाज अच्छा हो जाए।

मेरा प्रिय जानवर एक कुत्ता है और इसे आसानी से हमारे पालतू जानवरों के रूप में रखा जा सकता है। वे हमारे लिए बेहद समझदार होता हैं और इसलिए हमें भी उनकी देखभाल करनी चाहिए।

निबंध 2 (400 शब्द) – मेरा प्रिय जानवर एक कुत्ता है

मेरा प्रिय जानवर एक कुत्ता है, ऐसा देखा जाता है कि अधिकांश लोगों को कुत्तों से प्यार है और इसलिए हम ज्यादातर घरों में पालतू जानवरों के रूप में कुत्तों को देख सकते हैं। कुत्तों ने मनुष्य के प्रति अपने वफादार रवैये को साबित किया है। यह प्राचीन काल से ही देखा जा सकता है। यहां तक ​​कि प्राचीन समय में भी इन्सान कुत्तों को पालते थे। गाँवों में, हम कुत्तों को वहाँ के लोगों के साथ एक परिवार की तरह रहते हुए देख सकते हैं।

कुत्ता के बारे में

चार पैर, दो आंखें, दो कान, एक नाक और एक पूंछ वाले जीव को हम कुत्ते के रूप में रूपांकित करते हैं। वे विभिन्न आकार और प्रकार के होते हैं; उनके पास मांस और सामान्य भोजन दोनों को खाने वाले दांत होते हैं। कुत्तों की कई किस्में पायी जाती हैं जैसे डाबरमैंन, जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर, गोल्डन रिट्रीवर, आदि। कुछ नस्लों में अच्छी बुद्धि और स्मार्टनेस होती है। इनका उपयोग हमारी अपराध शाखा द्वारा अपराधियों और उनकी स्थितियों का पता लगाने के लिए किया जाता है। आमतौर पर कुत्ते विभिन्न रंगों के होते हैं, भूरे, काले, चित्तीदार, सुनहरे, आदि।

कुत्तों के बारे में एक आकर्षक व्यवहार जो मैंने नोटिस किया है कि वे छोटे बच्चों को कभी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, बजाय इसके, वे उन्हें बिना किसी शर्त के खूब सारा प्यार भी करते हैं। यहां तक ​​कि उन्हें किसी भी तरह के नुकसान से बचाते भी हैं। कुत्ते हमारे अच्छे दोस्त होते हैं और हमारे अकेलेपन को दूर करने में मददगार होते हैं। वे हमारे दुःख और दर्द को समझते हैं। वे हमारे सर्वोत्तम रक्षक और दोस्त हैं। उनमे सीखने का अच्छा गुण होता हैं, क्योंकि वे प्रशिक्षित होने पर बहुत कुछ सीखते हैं और उसी तरह से कार्य करते हैं।

कुत्ता का भोजन

कुत्ते, आमतौर पर रोटी, मछली, मांस, हड्डियां और विभिन्न अंगों को खाते हैं। हालाँकि कुत्ते दूध, सब्जियां और चावल भी खा सकते हैं। अगर उन्हें पालतू बनाया जाए तो उन्हें उचित आहार दिया जाना चाहिए।

एक कुत्ते की वफादार प्रकृति

कुत्ते को बहुत ही आकर्षक और वफादार जानवर कहा जाता है। उनके पास अपने मालिक के लिए प्यार और वफादारी होती है। मैं उसी का एक उदाहरण यहाँ पर पेश करना चाहूंगा। मेरे पड़ोस में, एक पालतू कुत्ता था, जिसका प्यार से बुलाने वाला नाम जूली था, वो एक पोमेरेनियन नस्ल का था। 6 महीने पहले मेरे पड़ोसी के घर में एक डकैती हुई थी और कुत्ते को यह समझ में आ गया था, परिणामस्वरूप, वह परिवार के सदस्यों को जागरूक करने के लिए भौंकने लगा, उसने अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।

लेकिन दुर्भाग्य से बुरी तरह घायल हो गया। हालाँकि वह बहुत ही बहुदर था और घायल होने के बाद भी, अपनी उम्मीद नहीं खोई और ऐसा बताया जाता है कि वह लुटेरों के घर छोड़ने तक लड़ा और अगले दिन अखबार में उसके लिए खबर तक निकल गयी थी। जिस तरह से एक कुत्ते ने बहुदारी का परिचय दिया था, एक इन्सान भी किसी की मदद के लिए खड़ा नहीं हो सकता था।

मुझे कुत्तों से काफी ज्यादा प्यार है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे केवल पालतू कुत्तों से ही प्यार है। मेरे पास सड़क पर घुमने वाले कुत्तों के लिए खूब सारा प्यार और देखभाल है। हमें अपने आस-पास के जानवरों की देखभाल करनी चाहिए क्योंकि वे अपनी भूख या दर्द को बयां और व्यक्त नहीं कर सकते हैं। इसलिए, हमें अपने आस-पास के जानवरों के प्रति प्यार और स्नेह के साथ-साथ जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए क्योंकि वे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

निबंध 3 (600 शब्द) – मेरा पसंदीदा जानवर: हाथी

मेरा पसंदीदा जानवर एक हाथी है। मूल रूप से मैं हाथियों का बहुत ही शौकीन हूं। वे मुझे इस धरती के सबसे अनुकूल प्राणी के रूप में दिखाई देते हैं। जैसे ही हाथी की तस्वीर मेरे दिमाग में आती है, मुझे ऐसा लगने लगता है जैसे कोई दिव्य प्राणी जो ढेर सारी आकर्षक प्राकृतिक खूबियों के साथ मेरे सामने आ गया हो। वे बहुत चंचल होते हैं, हाथी को अक्सर ही पानी में एक दुसरे पर फौवारा मारकर आनंद लेते हुए देखा जाता है, विशेष रूप से बच्चों में। मुझे पृथ्वी पर सबसे आकर्षक जानवर हाथी लगता है और साथ ही मैं उनकी संख्या में भारी कमी के लिए अपना डर ​​भी व्यक्त करता हूं।

हाथियों के बारे में – एक अवलोकन

  • हाथी धरती का सबसे बड़ा स्तनधारी जानवर है जिसकी आयु 70 वर्ष तक की होती है।
  • हाथी की दो आंखें, दो लंबे-लबे कान, विशाल शरीर, लंबी सूंड और छोटी सी पूंछ होती है।
  • हाथियों को उनके भारी भरकम शरीर होने के कारण खाने के लिए बड़ी मात्रा में भोजन की आवश्यकता होती है।
  • हाथी पृथ्वी पर सामाजिक जानवरों में से एक हैं। वे कई सौ वर्षों से मनुष्य के साथ हैं।
  • वे दु:ख, खुशी और अन्य भावनाओं को समझने के साथ-साथ उसे जाहिर करने में भी अच्छे हैं।
  • हाथी झुंडों में चलते हैं, उनके झुंड को समूह का एक वरिष्ठ और अनुभवी सदस्य निर्देशित करता हैं।
  • वे अपने युवाओं की काफी ज्यादा देखभाल और उनसे स्नेह करते है; हाथी के बच्चे बहुत ही प्यारे और मनमोहक होते हैं।
  • हाथी अपने परिवार के सभी सदस्यों को मिलाकर एक परिवार के रूप में अपना जीवन व्यतीत करते हैं। उनके समूह में दादी, बहन और माँ हाथी शामिल होती हैं। इसके अलावा, वे मरने पर अपने परिवार के सदस्यों को दफनाते भी हैं।
  • हाथी अपने परिवार के सदस्य की देखभाल जीवित रहने के दौरान और मरने के बाद भी उसकी रक्षा करते हैं। वे अपने परिवार या साथियों की मृत्यु पर शोक मनाते हैं और आंसू भी बहाते हैं।
  • किसी भी शिकारी द्वारा उन पर किसी भी तरह का हमला आसान नहीं है।
  • वे शान के साथ-साथ आनंद के भी अधीन होते हैं; हाथियों पर आये दिन कई तरह के कार्यक्रम, प्रचार या अन्य बनाये जाते हैं।

विलुप्त होने की कगार पर हाथी

कई कारकों के वजह से हाथी लगातार अपनी संख्या में भारी कमी का सामना कर रहे हैं :

  • अवैध शिकार की गतिविधियाँ हाथियों के विलुप्तिकरण के प्रमुख कारणों में से एक हैं। एक हाथी के दांत की बाजार में काफी ऊँची कीमत होती है और इसका उपयोग कई कीमती वस्तुओं को बनाने में किया जाता है। अपने दांत की कीमत अधिकतर हाथियों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। हाथी दांत को बाहर निकालने की प्रक्रिया वाकई में बहुत ही दुःसाध्य है। इसके अलावा हाथियों के मांस और त्वचा के लिए भी उनका शिकार किया जाता है।
  • मानव बस्तियों में विस्तार के परिणामस्वरूप हाथियों की जीवित प्रजातियों की संख्या लगातार कम होते जा रही है, उनके आश्रय और भोजन की सुविधाएं भी नष्ट हो रही हैं। उन्हें अधिक भोजन के साथ-साथ बड़े स्थान की आवश्यकता होती है, इस प्रकार यदि यह उपलब्ध न हो तो यह इन हाथियों को विलुप्त होने की ओर ले जाएगा।
  • हाथी भी विभिन्न संक्रमणों और बीमारी से प्रभावित होते हैं, इस प्रकार अक्सर उनकी समय से पहले ही मृत्यु हो जाती है।
  • हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, हाथियों को भगवान गणेश की निशानी माना जाता है और वे पूजा के अधीन होते हैं, वहीँ दूसरी ओर मांस, त्वचा और उसके दांत को प्राप्त करने के लिए वे मार दिए जाते हैं।

केरल की घटना – हाथी की मौत से संबंधित

मनुष्य की अमानवीय व्यवहार का खुलासा 5 जून, 2020 को तब हुआ था, जब हमें यह सुनने में आया कि विस्फोटक से भरे अनानास के सेवन के कारण एक हाथी की मौत हो गयी। सबसे ज्यादा दुखद तो यह था कि वह हाथी गर्भवती थी। यह कुछ खाने की तलाश में गाँव आई थी और गाँव के ही कुछ लोगों द्वारा उसे अनानास खिलाया गया। जानवर को मनुष्यों पर विश्वास था, इसलिए उसने वह फल खाया, लेकिन अनानास विस्फोटक से भरा और पेट में जाते ही फट गया जिसकी वजह से हाथी की पूरी आंत और पाचन तंत्र जल गया। वह दु:ख और दर्द से मर गई; वह इस बात से और भी ज्यादा पीड़ित हुई होगी कि वह अपने अजन्मे बच्चे को भी नहीं बचा पाई।

ऐसी घटिया हरकत को सुनकर मैं हैरान रह गया और रोने लगा। मेरे दिमाग में जो विचार आया, वह यह था कि कोई क्रूरता के इस स्तर तक कैसे पहुंच सकता है। इसे लेकर काफी खबरें भी आईं थीं। जानवर ऐसे प्राणी हैं जो बोल नहीं सकते हैं और अगर वे हम पर भरोसा करते हैं, तो हमें अपने प्यार और वफादारी को साबित करना चाहिए न कि उन्हें पीड़ित करना चाहिए।

हाथी वे प्राणी हैं जो सबसे समझदार, दयालु, संवेदनशील और देखभाल करने वाले होते हैं। वे प्राचीन समय से ही मानव जाति के साथ रहते आ रहे हैं। लेकिन विकास की दौड़ हमारे कई जंगली जानवरों को समाप्त करते जा रही है। हाथी भी बहुत जोखिम में हैं। उन्हें सरकार और सार्वजनिक प्रयास दोनों द्वारा संरक्षित किया जाना चाहिए।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कुत्ता पर अनुच्छेद | Paragraph on Dog in Hindi

dog par essay hindi

कुत्ता पर अनुच्छेद | Paragraph on Dog in Hindi!

कुत्ता एक स्वामिभक्त पशु है । मनुष्य और कुत्ते का साथ बहुत पुराने समय से चला आ रहा है । कुत्ता अपने स्वामी का कहना मानता है । वह दुम हिलाकर तथा भौंककर अपने स्वामी के प्रति वफादारी प्रकट करता है । वह चोरों एवं अवांछित व्यक्तियों को घर में प्रवेश करने से रोकता है । पुलिस अपराधियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों को पालती है । कुत्ता सर्वाहारी जीव है । वह मांस, मछली, अंडा, डबलरोटी, सब्जी आदि खाता है । बहुत से लोग कुत्तों को पालते हैं तथा हर तरह से उसकी देखभाल करते हैं । उसके रहने, खाने, टहलने इत्यादि का उचित प्रबन्ध किया जाता है । अनेक कुत्ते दूसरों के द्वारा फेंके गए भोजन पर आश्रित होते हैं । ये जिस गली या मोहल्ले में रहते हैं, स्वयं-सेवक की तरह वहाँ की रक्षा का दायित्व संभालते हैं । लेकिन पागल या बिगड़े हुए आवारा कुत्ते मनुष्यों के लिए हानिकारक सिद्ध होते हैं । ऐसे कुत्तों के इलाज की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ।

Related Articles:

  • कुत्ता पर निबंध | Essay on Dog in Hindi
  • Hindi Story on City Dogs and Village Dogs (With Picture)
  • Gentleman Never Flatters (with Pictures) | Hindi
  • स्वामी दयानन्द सरस्वती पर अनुच्छेद | Paragraph on Swami Dayanand Saraswati in Hindi

IMAGES

  1. 10 Lines on Dog in Hindi

    dog par essay hindi

  2. कुत्ता पर लेख Hindi Essay on Dog 10 लाइन कुत्ता पर निबंध kutta par Nibandh Dog essay Zappi1

    dog par essay hindi

  3. Hindi Essay on Dog

    dog par essay hindi

  4. Dog Essay in Hindi

    dog par essay hindi

  5. short essay on Dog in Hindi

    dog par essay hindi

  6. कुत्ते पर निबंध

    dog par essay hindi

VIDEO

  1. 10 Lines Essay On My Pet Dog In Hindi

  2. 20 Lines On Dog in Hindi/कुत्ता पर निबंध 20 लाइन/Essay On Dog in Hindi/Kutta Par Nibandh

  3. Essay on dog 😂

  4. 10 Lines On My Pet Dog In English

  5. 10 Lines on My Favourite Pet Dog || Essay on My Favourite Pet Dog in English || My Pet Dog Essay

  6. essay on dog 😂😂

COMMENTS

  1. कुत्ता पर निबंध

    कुत्ता पर निबंध (Dog Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / July 24, 2023. कुत्ता सभ्यता के आरंभ से ही हमारे साथ है। यह बहुत ही वफादार सेवक और सच्चा दोस्त होता है ...

  2. कुत्ता पर निबंध

    Essay on Dog in Hindi कुत्ता पर निबंध लिखा है इसकी सहायता से कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ...

  3. कुत्ता पर निबंध- Dog Essay in Hindi

    दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपके लिए Dog Essay in Hindi ( kutta par Nibandh ) शेयर कर रहे है, हमने 100 words, 200 words, 250 words, 300 words and 500 words ke essay लिखे है जो की class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12 ke students | Vidyarthi ke liye upyogi hai.

  4. कुत्ता पर निबंध हिंदी में

    कुत्ता पर निबंध 400-600 शब्दों में (Essay on Dog in Hindi 400-600 Words) कक्षा 1,2,3,4,5,6,7 में पढ़ने वाले बच्चों के लिए 400 से 600 शब्दों के बीच कुत्ते पर निबंध इस प्रकार है:

  5. मेरा पालतू कुत्ता निबंध

    मित्रों आशा करता हु, Essay On Dogs In Hindi And English Language | मेरा पालतू कुत्ता निबंध dog par nibandh में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. यह लेख आपको पसंद आया हो ...

  6. मेरा पालतू कुत्ता निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi)

    मेरे पालतू कुत्ते पर 100 शब्दों का निबंध (100 Words Essay On My Pet Dog in Hindi) बच्चों को पालतू कुत्ते पर निबंध (Kutte par nibandh) या कुत्ते पर लेख (kutte par lekh) लिखने को कहा जाता है। उसे इस ...

  7. Short Essay on Dog in Hindi Language

    Paragraph, Short Essay on Dog in Hindi Language- कुत्ता पर निबंध: Get information about Dog in Hindi. Essay on My Favourite Pet Dog in Hindi Language for Students of all Classes in 150, 300, 400 Words.

  8. Dog Essay in Hindi

    कुत्ता पर निबंध - Dog Essay in Hindi - Kutta Par Nibandh - Essay on Dog in Hindi Language. ADVERTISEMENT. कुत्ता एक पालतू जानवर है। इसके चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और एक नाक ...

  9. Dog Essay in Hindi

    Dog Essay in Hindi 10 Lines. सभी के लिए एक कुत्ता पालतू जानवर होता है, उनके पास दो आँख, एक नाक, एक मुंह और दो कान होते हैं, इसके साथ-साथ उसके चार पैर और एक ...

  10. Essay on Dog in Hindi कुत्ते पर निबंध

    Essay on Dog in Hindi 100 Words. कुत्ता एक पालतू जानवर है। यह चार टांग का जानवर होता है। इसकी दो ऑख होती है। इसके दो कान और नोकिले दांत व एक पूंछ भी होती है। कुत्ते कई प्रकार ...

  11. कुत्ता पर निबंध (Dog Essay in Hindi)

    कुत्ता पर निबंध (Dog Essay in Hindi) Kutte Par Nibandh:- आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको एक रोचक और मनोहारी विषय पर चर्चा करेंगे ... (Kutte Par Nibandh In Hindi) I. प्रस्तावना ...

  12. मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध

    मेरा पालतू कुत्ता पर हिंदी निबंध - मेरा पालतू जानवर पर निबंध - कुत्ता पर हिंदी निबंध - हमारा पालतू कुत्ता - Essay Writing on My Pet Dog in Hindi - Hindi Essay on My Pet Dog - My Pet Dog Hindi Essay - Mera Paltu Kutta par nibandh in ...

  13. कुत्ता पर निबंध

    Article shared by: कुत्ता पर निबंध | Essay on Dog in Hindi! अन्य पालतू पशुओं की भांति कुत्ता भी एक पालतूपशु है । कुत्ते को बड़ा स्वामिभक्त माना जाता है । यह बहुत ...

  14. Essay on dog in hindi। कुत्ते पर निबंध हिंदी में

    Essay on my pet dog in 10 lines।मेरे पालतू कुत्ता पर 10 लाइन का निबंध. पालतू जानवरों में कुत्ता सबसे ज्यादा पाला जाता है और यह बहुत ही वफादार जानवर होता है, मैं भी अपने घर ...

  15. कुत्ता पर लेख

    kutta par nibandh. essay on dog. essay on dog in Hindi. my pet animal essay. my pet animal. essay on dog for 1st class. essay on dog for class 1. essay on do...

  16. कुत्ते पर निबंध

    Animals/जानवर,Dog essay hindi,कुत्ते पर निबंध ... Mehangai Par Nibandh | 200-500 Words. अक्तूबर 06, 2023. संयुक्त परिवार पर निबंध | Joint Family Hindi Essay 200-500 Words. जुलाई 24, 2023. Random

  17. Hindi Essay on Dog

    👉 Visit Website : https://www.silentcourse.com/2020/07/essay-on-dog-in-hindi.html👉Playlist : Domestic Animal Essay https://www.youtube.com/playlist?li...

  18. मेरा पालतू जानवर पर निबंध (My Pet Animal Essay in Hindi)

    मेरा पालतू जानवर पर छोटे तथा बड़े निबंध (Long and Short Essay on My Pet Animal in Hindi, Mera Paltu Janwar par Nibandh Hindi mein) निबंध 1 (300 शब्द) प्रस्तावना

  19. मेरा प्रिय जानवर पर निबंध (My Favourite Animal Essay in Hindi)

    मेरा प्रिय जानवर पर लघु और दीर्घ निबंध (Short and Long Essays on My Favourite Animal in Hindi, Mera Priya Janvar par Nibandh Hindi mein) निबंध 1 (250 शब्द) - मेरा प्रिय जानवर: कुत्ता. परिचय

  20. कुत्ता पर अनुच्छेद

    कुत्ता पर अनुच्छेद | Paragraph on Dog in Hindi! कुत्ता एक स्वामिभक्त पशु है । मनुष्य और कुत्ते का साथ बहुत पुराने समय से चला आ रहा है । कुत्ता अपने स्वामी का कहना मानता ...

  21. Hindi Essay on Dog || 10 लाइन कुत्ता पर निबंध

    kutta par nibandh. essay on dog. essay on dog in Hindi. my pet animal essay. my pet animal. essay on dog for 1st class. essay on dog for class 1. essay on do...

  22. मेरा पालतू जानवर कुत्ता निबंध । my pet dog essay in hindi

    मेरा पालतू जानवर कुत्ता निबंध । my pet dog essay in hindi | dog par hindi nibandh #मेरा_पालतू_जानवर#mypetdog #hindi ...